गौमाता की सेवा से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं : अनिल शर्मा
गांव खानक में मजदूर नेता रहे अनिल शर्मा ने गांव पिंजोखरा पहुंचकर किया गौशाला का निरीक्षण, पिंजोखरा व तोशाम में ग्रामीणों से की मुलाकात
तोशाम, 26 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। तोशाम क्षेत्र के गांव खानक स्थित पहाड़ में खनन करने वाले मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले तथा मजदूर यूनियन के नेता रहे अनिल शर्मा तोशाम विधानसभा क्षेत्र के पिंजोखरा गांव में लक्ष्मी नारायण शर्मा के आमंत्रण पर गांव में चल रही गतिविधियों को जानने के लिए उनके घर पहुंचे। इस मौके पर लक्ष्मीनारायण शर्मा, संतलाल शर्मा और रामनिवास शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। वहीं भागवत भूषण महावीर शर्मा और आचार्य सुभाष शर्मा ने तिलक लगाकर उनका मंत्रोचारण के साथ तथा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने गांव पिंजोखरा की गौशाला पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। इस दौरान अनिल शर्मा ने गांव पिंजोखरा की गौशाला समिति को गायों की सेवा हेतु अपने निजी कोष से 51 हजार रुपए की राशि भी दान दी, और भविष्य में भी गौशाला के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर पहुंचे तोशाम निवासी समाजसेवी सुरेश लाठर ने भी अपने निजी कोष से 31 हजार रुपए की राशि गौशाला समिति को दान दी। इस कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने तोशाम के प्रसिद्ध समाजसेवी जयनारायण उर्फ जैना शर्मा व सेवानिवृत कर्मचारी पुरुषोत्तम गौड के घर पहुंचकर भी उनसे मुलाकात की। इस दौरान तोशाम स्थित श्री शिव श्याम मंदिर पहुंचकर भी अनिल शर्मा ने मंदिर में मत्था टेका।
इस दौरान अनिल शर्मा ने अभिवादन स्वीकार करते हुए ग्रामवासियों का धन्यवाद किया और कहा की तोशाम क्षेत्र की धरती उनकी कर्मभूमि रही है, आगामी समय में भी वह तोशाम क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के इच्छुक हैं। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों को उन्होंने तोशाम विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मोदी-मनोहर डबल इंजन सरकार हरियाणा की जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है और आगे भी यह सरकार जनता की भलाई के लिए हमेशा काम करती रहेगी।
उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से आह्वान किया कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को और भी मजबूत करने का कार्य करें। वहीं उनके इस आह्वान पर ग्रामवासी भी उनके सुर में सुर मिलाते नजर आए और उनको विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में तोशाम विधानसभा के हर गांव-हर घर तक दस्तक देकर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान शर्मा ने गांव की गौशाला में गायों को चारा व गुड़ खिलाते हुए कहा कि गौमाता की सेवा से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है, उन्होंने स्वयं भी अनेक गायों का पालन कर रखा है। इस मौके पर सरपंच अंकित लांबा, पूर्व सरपंच रमेश लांबा, नानू लांबा, सतबीर लांबा, सतबीर डूकिया, समाजसेवी सुरेश लाठर, गऊशाला प्रधान राजेश, भगवान परशुराम जनसेवा समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा, सेवानिवृत कर्मचारी इंद्र सिंह लांबा, रामचंद्र लांबा, वेदप्रकाश शर्मा, रामपाल शर्मा आदि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!