पिलानी में 35 लाख की चोरी: सब्जी व्यापारी के घर दीवार फांदकर चोरों ने उड़ाए गहने और नकदी
मंगलवार देर रात ढाई तीन बजे के करीब पिलानी के पहाड़ी रोड़ पर स्थित सब्जी व्यापारी सुरेश सुलतानिया के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और परिवार के सोते हुए सदस्यों पर रसायन छिड़ककर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद चोरों ने दो कमरों से करीब 35 लाख रुपये के जेवरात और 15 हजार रुपये नकद चोरी कर ली।
सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो उन्होंने पाया कि घर के बाहर के दरवाजे बंद थे और उनकी आंखों में जलन हो रही थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!