श्री बाबा बिहारी दास जी दुधाधारी और जालफा देवी मंदिर में विधायक ने माथा टेका।
खबरी प्रशाद सुनील दत्त
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने शनिवार को दंदलावड़ में श्री बाबा बिहारी दास जी दुधाधारी मंदिर और रामपुर ग्राम पंचायत के गांव भुल्ला खेड़ी के नजदीक माता जालफा देवी मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। दोनों धार्मिक स्थलों
बारे विधायक प्रदीप चौधरी को मंदिर का इतिहास बताया की यहां सेंकड़ों सालों से माथा टेका जा रहा है। मंदिर में हर किसी की मन्नत पूरी होती है।
विधायक प्रदीप चौधरी को माता का समृति चिन्ह दिया गया। बाबा जी की फोटो भेंट की। इस मौके पर जिला परिषद मेंबर के प्रतिनिधि शरणजीत काका, रामपुर सरपंच प्रतिनिधि चमन लाल, राजिंदर सिंह, सुरेंद्र पिंजावाली, शेर सिंह फौजी, राजा राम और कमेटी के लोग मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!