देश 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर तेजी से बढ़ रहा है आगे : हरविन्द्र कल्याण
जिला के सालवन गांव से हुआ विकसित भारत जन सवांद संकल्प यात्रा का भव्य ढंग से हुआ स्वागत
कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण व भाजपा जिला अध्यक्ष ने की अतिथि के रूप में शिरकत
प्रवीण सिंह वालिया, असंध/करनाल, 30 नवंबर। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा करनाल जिले के गांव सालवन में पहुंची। गांव की स्वागत कमेटी व अतिथियों द्वारा यात्रा का भव्य ढंग से स्वागत किया गया। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण व भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा की गरिमामयी उपस्थित रही। इस अवसर पर असंध के पूर्व विधायक बक्शीश सिंह विर्क व उपायुक्त अनीश यादव, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा भी मौजूद रही।
कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबके लिए बड़े ही गर्व की बात है कि नरेन्द्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के सपने की यात्रा आज हमारे जिले में सालवन गांव की पवित्र भूमि से शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर विकास के रास्ते पर निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य आमजन के लिए बनी सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाते हुए उनको जागरुक करना है और अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं को लाभ दिलवाना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की हर योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले, इसके लिए सरकार हर सम्भव प्रयासरत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी केन्द्र सरकार की तर्ज पर अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। मुख्यमंत्री ने गरीबों की भलाई के लिए संकल्प लेकर फैमली आईडी की शुरुआत की, जिसके बाद हर गरीब व्यक्ति की पहचान हुई। फैमली आईडी से ही प्रदेशभर में लगभग 20 लाख नये बीपीएल कार्ड पूरी पारदर्शिता के साथ बने। इतना ही नहीं मनोहर लाल सरकार राज्य के सभी जिलों को राष्ट्रीय राजमार्गों से भी जोडऩे का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय पूरी दुनिया के ऊपर संकट था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उस समय भी अपने देश को सुरक्षित रखा। केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए भी अनेकों योजनायें प्रारम्भ की, जो कभी विपक्ष के लोग सोच भी नहीं सकते थे। वर्तमान में केन्द्र व राज्य की सरकार 14 फसलों को एमएसपी रेट पर खरीद रही है, जबकि पहले की सरकारों में केवल दो ही फसलों पर एमएसपी रेट दिया जाता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने समान भावना से काम करते हुए और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर व्यवस्थाएं बदलने का काम किया और विकास के नये आयाम स्थापित किए है।
पिछले 9 वर्षों में नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान भारत देश नयी शक्ति बनकर उभरा : योगेन्द्र राणा
भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर में विकसित भारत जन सवांद संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड राज्य के एक पिछड़े गांव से शुभारम्भ किया था। इसी कड़ी में यह यात्रा हरियाणा राज्य के हर गांव में पहुंच कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ जागरुक करने का काम भी करेगी। करनाल जिले में भी यह यात्रा प्रत्येक दिन 25 जनवरी तक हर गांव तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान भारत देश नयी शक्ति बनकर उभरा है। हरियाणा राज्य में भी मनोहर सरकार ने पढ़े-लिखे युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरियां देकर भाई-भतीजावाद की प्रथा को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की सोच है कि एक-एक पैसा जन कल्याण के लिए लगना चाहिए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने अपने संबोधन के बाद विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उपस्थित जन समूह को संकल्प शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एसडीएम असंध वीरेन्द्र सिंह ढूल, तहसीलदार असंध सुमन लता, बीडीपीओ नरेश शर्मा, सालवन गांव के सरपंच जयबीर फौजी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, जिला महामंत्री सुनील गोयल, मंडल अध्यक्ष अमित सालवन, स्कूल के प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार मिगलानी सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
समाज कल्याण विभाग ने मौके पर करीब 40 पात्र व्यक्तियों की बनाई पेंशन-
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से लगाई गई स्टॉल पर सालवन गांव के करीब 40 पात्र व्यक्तियों की मौके पर ही पेंशन बनाने का कार्य किया गया। जिनमें से तिलका व सुरेश कुमार को विधायक हरविन्द्र कल्याण व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने मौके पर ही प्रमाण पत्र सौंपे। इसी प्रकार से खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ऑनलाईन सेवा के माध्यम से मौके पर ही दो लाभार्थियों को राशन कार्ड की कॉपी सौंपी गई।
प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल करने पर ये हुए सम्मानित-
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की निबंध प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम, स्वाति द्वितीय व मयंक तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, राहुल द्वितीय तथा अनु व अंजलि तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में हर्षिता प्रथम, सिमरन व खुशी द्वितीय तथा खुशी व दीपक तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में शानू, रितिका व मधु प्रथम, सोनिया, निशु, रितिका द्वितीय तथा प्राची, पलक व अनु तृतीय स्थान पर रही। उक्त सभी प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत द्वारा नकद राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये समाजसेवी हुए सम्मानित-
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के आगमन पर सालवन ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न समाजसेवियों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इनमें रामकुमार, कैप्टन विक्रम राणा, बिजेन्द्र राणा, दीपक राणा, सुभाष आर्य, राजबीर प्रधान, महेन्द्र शर्मा, राजा नंबरदार व बबीता देवी का नाम शामिल है। ग्राम पंचायत द्वारा विधायक हरविन्द्र कल्याण, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, उपायुक्त अनीश यादव शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
मेरी कहानी-मेरी जुबारी कार्यक्रम के तहत इन लाभार्थियों ने किए अनुभव सांझा-
इस अवसर पर मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत आयुष्मान योजना की लाभार्थी सोमलता व रामफल, पेंशन योजना के तहत सुरेश कुमार व संतोष तथा बीपीएल राशन कार्ड धारक रोहताश व शीशपाल ने योजनाओं के लाभ उठाने के बारे में अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा सरकार के धन्यवादी हैं जिन्होंने हमारी पात्रता का ध्यान रखते हुए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑनलाईन सेवाओं का घर बैठे लाभ देने का काम किया है।
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी-
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की स्टाल लगाई गई। इन स्टालों पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा आपने-अपने विभाग से सबंधित सरकार द्वारा जनहित में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एक हैल्प डेस्क भी बनाया गया। सभी विभागों के स्टालों पर कार्यक्रम में आने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा ऑनलाईन सेवाओं का लाभ दिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!