निगम आयुक्त ने दो अलग-अलग कमेटियों का किया गठन।
दिवाली से पहले शहर सुंदर, जगमग, गड्ढा मुक्त हो इसलिए लिए कमेटी का गठन।
1 नवंबर, पंचकूला।
दिवाली से पहले पंचकूला की सड़कें गड्ढा मुक्त हों और सभी सड़कों पर पेड़ों की ट्रिमिंग अच्छे से हो, सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था हो इसके मद्देनजर पंचकूला नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता ने दो अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है। गठित की गई हॉर्टिकल्चर एंड इलेक्ट्रिकल नामक कमेटी में एक्सईएन प्रमोद कुमार, एई अजय गौतम, जेई इलेक्ट्रिकल गुरमीत, जेई (PAE) हॉर्टिकल्चर एंड इलेक्ट्रिकल को रखा गया है। कमेटी को निगम आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए और दिवाली से पहले पंचकूला के सभी राउंड अबाउट्स, सेक्टर, A रोड्स पर पेड़ों की ट्रिमिंग पूरी की जाए, स्ट्रीट लाइट्स, डेकोरेटिव लाइट्स सुचारू रूप से काम करनी चाहिए ताकि दिवाली पर पंचकूला सुंदर, जगमग और पहले से अधिक आकर्षक दिख सके। कमेटी के साथ आयुक्त ने मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला को भी जोड़ा है ताकि मुख्य सफाई निरीक्षक एक्सईएन प्रमोद कुमार के साथ तालमेल बिठा कर हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान समय पर करा सके और सड़कों पर कहीं पर हॉर्टिकल्चर पड़ा होने की शिकायत ना मिले।
वहीं इसके इलावा निगम आयुक्त ने सड़कों को लेकर भी एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी में एक्सईएन सुमित मलिक, एई मनोज एहलावत, जेई नवदीप को रखा गया है। वहीं कमेटी में चल रहे कामों को एसई विजय गोयल भी देखेंगे।आयुक्त ने बताया कि इस कमेटी का भी गठन फेस्टिव सीजन के मद्देनजर किया गया है ताकि जहां भी पंचकूला की सड़कों पर गड्ढे हैं उन्हें दिवाली से पहले भरा जा सके और पंचकूला की सड़कों पर कहीं गड्ढा ना नजर आए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!