जानिए आपके नाम से कितनी सिम है रजिस्टर्ड, नए टेलीकॉम एक्ट के तहत जानना है जरूरी
आधार कार्ड जितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है उतना ही खतरनाक भी है। इससे आज के समय में फ्रॉड होना काफी आसान हो गया है। नए टेलीकॉम एक्ट के बाद सिम कार्ड को लेकर शख्ति बरती गई है। ऐसे में व्यक्ति कैसे जान सकता है कि उसके नाम पर कितने सिम रजिस्टर है?
आपको बता दे की 26 जून 2024 से अधिनियम की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 के प्रावधान भी लागू हो जाएंगे। इस एक्ट में सिम कार्ड को लेकर भी कड़े बदलाव किए गए हैं। यह एक्ट 26 जून से लागू हो गया है। नए नियमों में सरकार के पास पहले से ज्यादा पावर होगी। नए टेलीकॉम कानून में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट पर पहले से अधिक फोकस किया गया है। इस टेलीकॉम एक्ट के तहत सरकार किसी भी टेलीकॉम सर्विस का कंट्रोल सुरक्षा कारणों की वजह से और जनता के आदेश या अपराधों की रोकथाम के वक्त ले सकती है। इसके तहत एक व्यक्ति केवल अपने नाम पर 9 सिम रजिस्टर करवा सकता है। वहीं जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स के लोगों केवल 6 सिम कार्ड अपने नाम पर रजिस्टर करवा सकते हैं। अब कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि उनके नाम पर कितनी सिम रजिस्टर्ड है?
आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है कैसे लगाए पता? 2 मिनट में पता करें आपके नाम पर तो नहीं चल रही फर्जी सिम
आपकी ID पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं इस बात की जानकारी आपको होना जरूरी है। आप 2 मिनट में घर बैठे ही पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी और कौन-कौन से नंबर वाली सिमें एक्टिव हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। आइए जानते हैं इसकी प्रोसेस…
स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को फॉलो करें
- सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।
- यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।
- अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
- लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
- इसके लिए नंबर और ‘This is not my number’ को सिलेक्ट करें।
- अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।
- अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।
- शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।
- आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट, इसका पता होना क्यों जरूरी?
- यदि आपकी ID पर कोई ऐसा सिम एक्टिवेट है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे, तब उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। जैसे आपकी ID से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां चल रही हैं तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी ID पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं।
नए टेलिकॉम कानून में 2 लाख रुपए तक का जुर्माना
नया कानून सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से किसी भी टेलिकॉम सर्विस या नेटवर्क और मैनेजमेंट को टेक ओवर करने या उसे सस्पेंड करने की अनुमति देता है। युद्ध जैसी स्थिति में जरूरत पड़ने पर सरकार टेलिकॉम नेटवर्क पर मैसेजेज को इंटरसेप्ट कर सकेगी।
नए नियम के तहत भारत का कोई भी व्यक्ति पूरी जिंदगी में 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं ले पाएगा। वहीं, जम्मू कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के लोग अधिकतम 6 सिम कार्ड ही ले सकेंगे। इससे ज्यादा सिम लेने पर पहली बार 50,000 रुपए और इसके बाद हर बार 2 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!