रैली निकालकर विद्यार्थियों ने मतदान के अधिकार व महत्व बारे किया जागरूक
राजकीय महाविद्यालय बरवाला मे प्राचार्य डॉ हेमंत वर्मा की अध्यक्षता में आज मतदाता दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। जो लोकतंत्र और नागरिक जागरूकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रही। एनएसएस अधिकारी डॉ अंजू व डॉ राज दलाल ने कहा कि इस अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने निष्पक्ष और जागरुक मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए शपथ ली। और कस्बे में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के अधिकार और उसके महत्व के प्रति जागरूक किया। इस आयोजन ने लोकतंत्र की मजबूती और सामाजिक जिम्मेदारी का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र बरवाला के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गुरमीत सिंह ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पोषण और संतुलित आहार के महत्व पर जानकारी भी प्रदान की।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!