मेहनत और अपनी विलक्षण प्रतिभा के दम पर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए बढ़ाएं कदम : कर्नल दत्ता
जेनिसिस ने किया नीट, जेईई और टीएसई में अव्वल रहे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का सम्मान
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल,28 नवम्बर : केआईएस के चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता ने कहा कि बच्चे अपनी मेहनत और विलक्षण प्रतिभा के दम पर सपनों को पूरा करें और राष्ट्र निर्माण योगदान देने के लिए आगे आएं। राष्ट्र के भावी निर्माताओं को तैयार करने में करनाल इंटरनेशनल स्कूल (केआईएस) पूरी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।गुरुकुल कुरुक्षेत्र और उससे पहले देश के कई राज्यों में सैनिक विद्यालयों और रक्षा मंत्रालय के अधीन सेना स्कूल के प्रिंसीपल रह चुके कर्नल दत्ता ने विद्यार्थियों में उत्साह भरते हुए एक योद्धा की तरह आगे बढ़ने और अपनी एजुकेशन पर पूरा फोकस रखने का आह्वान किया। वे रविवार को सेक्टर-पांच करनाल हेरिटेज लान के खचाखच भरे विशाल सभागार में नीट (यूजी) 2023 और जेईई-2023 में अव्वल रहने वाले जेनिसिस क्लासिस के प्रतिभावान विद्यार्थियों और उनकी सफलता के पीछे बड़ा योगदान देने वाले अभिभावकों के सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर कर्नल दत्ता ने भविष्य की तैयारियों को लेकर करनाल इंटरनेशनल स्कूल और जेनिसिस क्लासिस की मैनेजमेंट के विजन को स्पष्ट करते हुए इस कार्यक्रम के सूत्रधार जेनिसिस के एमडी जितेंद्र सिंह और एकेडमिक डायरेक्टर नवनीत कलहान को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेसिसिस परिवार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है,उसकी की बदौलत आज यह कहा जाने लगा है कि कोटा-दिल्ली और चंडीगढ़ से बेहतर परीक्षा परिणाम तो जेनिसिस दे रहा है और इस बात को रिजल्ट देने वाले बच्चे और उनके अभिभावक स्वीकार करते हैं,यह बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि केआईएस इस मिशन को और रफ्तार देने के लिए बच्चों पर पूरा फोकस रखते हुए वेल्यू बेस एजुकेशन और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अध्ययन यात्राएं भी आयोजित कर रही है,ताकि शिक्षा के साथ साथ उन्हें इन जगहों पर जाकर पढ़ाई से अतिरिक्त जानने और समझने के अधिक से अधिक अवसर मिलें। दस दिन पहले केआईएस के विद्यार्थियों की अध्ययन यात्रा इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून और फोरेस्ट रिसर्च सेंटर देहरादून में कर चुकी है। अगले सत्र में बच्चों को देश के प्रतिष्ठित शिक्षण स्थल,शोध केंद्रों,साइंस सिटी और धार्मिक और एतिहासिक स्थलों की अध्ययन यात्रा कराने के लिए पूरा रोडमैप तैयार किया गया है।
सम्मान समारोह में जेनिसिस क्लासिस के एमडी जितेंद्र सिंह ने नीट और जेईई एग्जाम में अव्वल रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुछ गुरमंत्र भी दिए। इसी के साथ उन्होंने पावन ग्रंथ गीता के प्रति अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि आज यह कार्यक्रम किसी तरह के भाषण और संस्थान के महिमामंडन का नहीं है,यह एक तरह का उपनिषद है,जिसमें मेडिकल और आईआईटी के विद्यार्थी एवं इनके अभिभावक यहां चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में आईआईटी के विद्यार्थी जतिन एवं मेडिकल के विद्यार्थी सारांश गर्ग सहित अन्य विद्यार्थी जेनिसिस और जितेंद्र सर के अलावा कोचिंग के दौरान के दिनों को याद कर भावुक हो गए। इस मौके पर टेलेंट सर्च एग्जाम में अव्वल रहे 450,नीट और जेईई एग्जाम में अव्वल रहे 112 विद्यार्थियों को कुल 21 लाख राशि के चेक और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं 200 से अधिक विद्यार्थियों को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित गीता भेंट की गई है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!