गर्मियों के मौसम में कुछ इस तरह रखें अपनी आंखों का ख्याल, क्या कहते है एक्सपर्ट
आजकल गर्मियों का मौसम है और लगातार बहुत से भाग के साथ-साथ सरकार का भी हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी हो रहा है । ऐसे में उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिनको घर से बाहर या दफ्तर से बाहर जाकर काम करना पड़ता है । गर्मियों के मौसम में त्वचा के साथ-साथ आंखों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में आंखों पर धूप और प्रदूषण का बुरा असर पड़ता है, जिसके कारण आंखों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। गर्मियों में लोग आंखों में जलन, आंखें लाल होना और आंखों से पानी आने की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी आंखों का खास ख्याल रखें। इस लेख में नोएडा के ऑर्थो विजन क्लीनिक की डॉक्टर श्रीदेवी हलदर कुछ ऐसी टिप्स दे रही हैं, जिन्हें अपनाने से आंखों से जुड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है।
गर्मी में आंखों की देखभाल कैसे करें?
डॉक्टर ने बताया कि मानव शरीर में आंख सबसे सेंसिटिव पार्ट है, ऐसे में बदलते मौसम और खासकर गर्मी के मौसम में आंखों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से लोग परेशान रहते हैं। इसके लिए डॉक्टर ने बताया कि लोगों को धूप में निकलते वक्त धूप वाला अच्छा चश्मा जरूर पहनना चाहिए। डॉक्टर ने सुझाव दिया कि आंख से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि इसका तुरंत इलाज करवाना चाहिए। डॉक्टर ने बताया आंख से जुड़ी छोटी समस्या भी आपकी आंखों के लिए बेहद गंभीर हो सकती है, ऐसे में आंख से जुड़ी समस्याओं में बिना लापरवाही के डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। यहां डॉक्टर कुछ जनरल टिप्स बता रही हैं, जिन्हें फॉलो करने से आप गर्मियों के मौसम में होने वाली आंख से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं।
1. खीरे का इस्तेमाल
खीरा और ककड़ी न सिर्फ गर्मियों के मौसम में शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं बल्कि इनका सेवन आंखों के लिए भी बेहतर हो सकता है। खीरे को छिलके के साथ खाने से बीटा कैरोटीन मिलता है, इसके साथ ही इसमें कम मात्रा में विटामिन A भी होता है। खीरा खाने के अलावा आप इसके पतले टुकड़ों को आंखों के ऊपर भी रख सकते हैं। इससे आपको ठंडक का एहसास होगा और आंखों की थकान भी दूर होगी। गर्मियों के मौसम में आंखों पर खीरा रखने से आपको अच्छा एहसास होगा।
2. आलू का इस्तेमाल
गर्मियों के मौसम में आंखों की जलन और सूजन से बचने के लिए आप आलू के टुकड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चे आलू को पतले टुकड़ों में काटकर इन्हें अपनी बंद आंखों के ऊपर रखें। नियमित रूप से 10 से 15 मिनट के लिए आंखों पर आलू के टुकड़े रखने से आपको आंखों में ठंडक का एहसास होगा और आप अच्छा महसूस करेंगे।
3. गुलाबजल
गुलाबजल में मौजूद तत्व आंखों को ठंडा करने में मदद कर सकते हैं और आंखों की सूजन को कम कर सकते हैं। गुलाबजल में एक कॉटन के टुकड़े को भिगोकर आप आंखों के ऊपर 5 से 10 मिनट के लिए रख सकते हैं। इससे आंखों की थकान दूर हो सकती है और गर्मियों में आंखों से जुड़ी समस्याएं भी कम हो सकती हैं।
4. ग्रीन टी बैग्स
गर्मियों में आंखों से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए आप ग्रीन टी बैग्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ग्रीन टी को पीने से तो सेहत को लाभ मिलता ही है, इसके साथ ही अगर आप इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग्स को कुछ समय के लिए फ्रिज में रखकर ठंडा-ठंडा अपनी बंद आंखों के ऊपर 10 से 15 मिनट के लिए रखेंगे को आपकी आंखों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे घरेलू नुस्खे हो सकते हैं जिनको अपनाकर आप अपनी आंखों को गर्मी के मौसम में सुरक्षित रख सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!