15 अगस्त : पाकिस्तान पर लाल किले से गरजे पीएम मोदी
लाल किले से पीएम मोदी का 103 मिनट का रिकॉर्ड भाषण: पाकिस्तान को चेतावनी, युवाओं को रोजगार का तोहफा, आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़े ऐलान
नई दिल्ली – 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने कार्यकाल का अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया, जो 103 मिनट चला। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, तकनीकी विकास, युवाओं के अवसर, किसान हित, और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर कई अहम घोषणाएं कीं।
पाकिस्तान को सख्त संदेश और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना
पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल जवानों को सलाम करते हुए कहा कि आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल से नहीं डरेगा और हर कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देगा। सिंधु जल समझौते को अन्यायपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत के जल संसाधनों पर भारत का ही अधिकार है।
अमेरिका को संदेश और आत्मनिर्भरता पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का आधार ‘आत्मनिर्भर भारत’ है। रक्षा क्षेत्र में मेड इन इंडिया की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने युवाओं और वैज्ञानिकों से अपील की कि देश अपने जेट इंजन, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी तकनीकों में आत्मनिर्भर बने। EV बैटरी से लेकर सोलर पैनल तक सभी तकनीकें भारत में बनने पर जोर दिया।
आर्थिक सुधार और जीएसटी रिफॉर्म
मोदी ने दिवाली पर जीएसटी में सुधार और रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम करने की घोषणा की। उन्होंने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स के लिए टास्क फोर्स बनाने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुकूल नीतियों के वादे किए।




सुदर्शन चक्र मिशन और राष्ट्रीय सुरक्षा
2035 तक राष्ट्रीय सुरक्षा कवच को मजबूत करने के लिए ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ लॉन्च करने की घोषणा की गई, जिसमें पूरी रिसर्च, विकास और उत्पादन भारत में ही होगा। सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफिक बदलाव रोकने के लिए ‘हाईपावर डेमोग्राफी मिशन’ भी शुरू किया जाएगा।
युवाओं और किसानों के लिए योजनाएं
‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की सहायता और 1 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान किया गया। किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताई गई।
आरएसएस की 100 वर्ष की सेवा को सम्मान
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 साल की राष्ट्र सेवा को सराहते हुए कहा कि यह अनुशासन, समर्पण और संगठन का अद्वितीय उदाहरण है, जो देश को प्रेरित करता रहेगा।
यह भाषण न केवल लंबाई में रिकॉर्ड रहा, बल्कि इसमें सुरक्षा से लेकर अर्थव्यवस्था और सामाजिक एकता तक, कई मोर्चों पर दूरगामी प्रभाव वाले संदेश दिए गए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!