स्वामी रामदेव जी के शिष्य स्वामी संकल्प देव जी की गांव कोट में जनसभा ,
स्वामी रामदेव जी के आह्वान पर स्वामी संकल्प देव जी केंद्रीय प्रभारी, युवा भारत, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा गांव कोट जिला पंचकूला में एक योग सभा में जनसभा का आयोजित किया गया l इस जनसभा का आयोजन जनक मंगोत्रा व प्रेम आहूजा के दिशा निर्देश में पतंजलि भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी संजीव दिलावरी तथा स्वामी संकल्प देव जी द्वारा नव नियुक्त किए गए युवा प्रभारी श्री देवेंद्र शर्मा खेतपुराली तथा उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया ।
स्वामी संकल्प देव जी ने अपने संबोधन में विशेष कर बच्चों तथा युवाओं को स्वस्थ जीवन जीने के लिए तथा उन्हें अपने जीवन को कैसे सफल बनाना है के बारे विशेष रूप से बताया ।
प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपस्थित बलबीर सरपंच जयपाल विजय कुमार राजीव राजेश दिलावरी हंसराज सुरेंद्र कंबोज सत्यपाल सिंह संजय रैना सतपाल सांगवान अश्विनी शर्मा भगवंत शर्मा तथा महिलाओं में विजया ढांढा, सुषमा गुप्ता ममता रानी नीतू रानी पल्लवी वीना गुप्ता बिमला इत्यादि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
अंत में देवेंद्र शर्मा खेतपुराली द्वारा उनकी नियुक्ति पर स्वामी जी का तथा रामगढ़ क्षेत्र की पतंजलि की पूरी टीम का आभार प्रकट किया । जनसभा उपरांत सभी उपस्थित भाई बहनों को भोजन भी कराया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!