वरिष्ठ नागरिकों ने सुशील गर्ग को दिया आशीर्वाद : ओ पी सिहाग
पंचकूला विधानसभा के लिए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन उम्मीदवार है सुशील गर्ग नरवाना
पंचकूला
जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना और जिला अध्यक्ष श्री ओपी सिहाग एवं हल्का प्रभारी के सी भारद्वाज तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पंचकूला के सेक्टर 15 सीनियर सिटीजन काउंसिल एवं सेक्टर 25 वरिष्ठ नागरिक क्लब का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया और आगामी चुनाव में समर्थन देने का आग्रह किया।
इस दोरान सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों ने जेजेपी के उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना और जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग को आशीर्वाद दिया और चुनाव में उनका पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सुशील गर्ग ने वरिष्ठ नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी हमेशा बुजुर्गों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा ।उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को उनको आशीर्वाद देने पर आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!