विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें व अपने परिजनों से भावनात्मक जुड़ाव अवश्य रखें : डॉ. सुनीता जनावा
समाजसेविका डॉ. सुनीता जनावा ने तोशाम के राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर
तोशाम, 18 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। समाज कल्याण में समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके अपना योगदान दे रही समाजसेविका डॉ. सुनीता जनावा ने सोमवार को शहीद भगत सिंह युवा क्लब तोशाम के साथ मिलकर तोशाम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवारजनों से भावनात्मक जुड़ाव अवश्य रखें। समाजसेविका डॉ. सुनीता जनावा इससे पहले भी रक्तदान शिविर आयोजित करना, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण, नशा मुक्ति अभियान और समाज में फैले अन्य गंभीर मुद्दों पर भी समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करती रही हैं। समाजसेवा की इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने तोशाम में अनेक जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्य और शहीद भगत सिंह युवा क्लब के अध्यक्ष संदीप पंघाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!