नशा तस्करो पर सख्त एक्शन, हेरोइन तस्करी में महिला सहित 2 काबू
पंचकूला / 01 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सिंह के नशे के रोकथाम हेतु नशे की लत में पीडितो का इलाज नशा मुक्ति केन्द्र से करवाया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उन व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है जो व्यक्ति नशे की काली कमाई से अवैध संपति बनाई है या उस अवैध संपति का इस्तेमाल करके नशा की सप्पलाई कर रही है इस कार्रवाई में पुलिस की दो व्यक्ति की संपति को नष्ट किया है इसके अलावा पुलिस उन व्यक्ति के साथ पुछताछ कर रही है जो पहले नशीले पदार्थ के साथ पकडे गये उन व्यक्तियों को कडे शब्दो में कहा जा रहा है या इस क्षेत्र को छोड दो या नशा बेचना छोड दो इसी कार्रवाई में पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के नेतृत्व में जिला पंचकूला की एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. राजेश कुमार व उसकी टीम नें नशील पदार्थ हेरोइन की तस्करी में महिला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शमा वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला तथा गोपी पुत्र संजीत कुमार वासी खडक मंगौली पचकुला के रुप में हुई ।
घटना-1 जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें 16.04.2023 को खडक मगोंली की तरफ नदी के पास के एक महिला आरोपी रजनी पुत्री दर्शन लाल वासी खडक मगोंली को अवैध नशीला पदार्थ 6.15 ग्राम हेरोइन सहित महिला को गिरफ्तार किया गया था महिला आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत भेजा गया था जिस मामलें अन्य सलिप्त अन्य महिला आरोपी शमा वासी खडक मगोंली का खुलासा हुआ था जो महिला करीब 6 महीने से फरार चल रही थी जिस महिला आरोपी को पुलिस एंटी नारकोटिक्स की टीम नें पटियाला से कल गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
घटना-2 इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें 29.10.2023 को दबिश करते हुए खडक मगोली से नशीला पदार्थ हेरोइन तस्कर गोपी पुत्र संजीत कुमार वासी खडक मंगौली पचकुला को नशीला पदार्थ हेरोइन 8.35 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 मे मामला दर्ज करके आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!