कृषि मंत्री जेपी दलाल को प्रदेश सरकार तुरंत करें बर्खास्त : रतनमान
भाकियू ने कृषि मंत्री के विवादित बयान को लेकर सीएम सिटी में किया जोरदार प्रदर्शन
कहा : या तो कृषि मंत्री सार्वजनिक माफी मांगे नहीं, तो आंदोलन झेलने के लिए रहे तैयार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल, 30 नवंबर : प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल की ओर से गत दिनों किसानों की बहन-बेटियों के प्रति बोली गई अभद्र भाषा के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सीएम सिटी में गुरुवार को किसानों द्वारा किए गए रोष प्रदर्शन के दौरान देखने को मिला। सैंकड़ों आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने किया। इस मौके पर प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद शाहपुर, प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह लाडी, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, चेयरमैन यशपाल राणा, महिला जिला अध्यक्ष नीलम राणा विशेष तौर पर मौजूद रही। इससे पूर्व भाकियू कार्यकर्ता जाट भवन करनाल में एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने लघु सचिवालय तक पैदल चलकर नारेबाजी करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिम्मेदारी के पद पर होते हुए जो अभ्रता की भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वह किसी भी मायने में सही नहीं है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका खामियाजा आने वाले समय में दलाल को भुगतना पड़ेगा। जिसके लिए प्रदेश भर में व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। मान कहा कि दलाल ने अब तक के अपने कृषि मंत्री के कार्यकाल में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है। अब बहन-बेटियों के लिए अभद्रता की भाषा पर उतर आया है। इस तरह की भाषा बोल कर उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना को रौंदने का काम किया है। किसान नेता मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दलाल ने इस मामले पर जल्द ही सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो हालात बिगड़ सकते है। गौरतलब है कि कई दिन पूर्व हलका लोहारू के गिगनाऊ गांव में एक जनसभा के दौरान बोलते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बहन-बेटियों के खिलाफ अभद्रता के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया था। जिसको लेकर प्रदेश भर में रोष की लहर है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम भारतीय किसान यूनियन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कृषि मंत्री दलाल को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द ही प्रदेश सरकार ने इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया तो प्रदेश में भाकियू की ओर से जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
खाप पंचायतों व किसान संगठनों से की जोरदार अपील-
प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की सभी खाप पंचायतों के चौधरियों व तपों के मुखिया के साथ-साथ सभी किसान मजदूर संगठनों के नेताओं से एक सामुहिक बैठक बुलाकर कृषि मंत्री दलाल के खिलाफ निर्णय लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग तरह से लिए गए फैसलों से यह मामला भटक सकता है। इसलिए सभी ने मिलकर एक रायशुमारी करके कृषि मंत्री दलाल को सबक सिखाना चाहिए।
ये रहे मौजूद-
भाकियू के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन, जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह बेनीवाल, प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान, इंद्री ब्लॉक प्रधान दिलावर सिंह डबकौली, शहरी प्रधान कृष्ण जागलान, विनोद राणा, किसान नेता नेकी राम मढान, रणबीर कतलाड़ी, रामफल नरवाल, भरतरी मान, अरूण लाठर, नछत्तर सिंह विर्क, गुरु प्रताप सौंकड़ा, महावीर बिट्टू पखाना, राजेंद्र मान, रामेश्वर दादूपुर रोडान सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!