विशेष सफाई अभियान प्लान बढ़ रहा मंजिल की ओर चिन्हित स्थानो से उठाया जा रहा कचरा, मलबा व बागवानी वेस्ट, करीब 200 टन उठाया सी एंड डी व हार्टीकल्चर वेस्ट- अभिषेक मीणा, निगमायुक्त
नगर निगम करनाल द्वारा चलाया गया विशेष सफाई अभियान अपने प्लान के तहत काम करता हुआ मंजिल की ओर बढ़ रहा है। इसके तहत कचरे के ढेर, सभी प्रकार का मलबा व बागवानी वेस्ट को उठाकर शहर की सघन सफाई की जा रही है, जिसका प्रभाव शहर में दिखाई दे रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकारी अभियंताओं को प्रत्येक जोन का नोडल अधिकारी बनाया गया था। उनके अधीन सम्बंधित जोन इंचार्ज, वार्ड के सहायक व कनिष्ठï अभियंता, तमाम सफाई कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए हैं। ट्रैक्टर-ट्राली व जेसीबी इत्यादि संसाधनो की मदद भी ली जा रही है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा के निर्देशानुसार शहर में 1 से 7 दिसंबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। इसके लिए सफाई शाखा द्वारा एक प्लान तैयार कर उसे मूर्तरूप दिया जा रहा है। प्लान के तहत सभी वार्ड में वह स्थान (खाली प्लॉट) चिन्हित किए गए, जहां ठोस कचरा, पुराना सी एंड डी वेस्ट व बागवानी कचरा पड़ा था, जो रोजाना की साफ-सफाई में नहीं उठाया जा रहा था। इसके बाद जोन इंचार्ज के अधीन सम्बंधित वार्ड के सुपरवाईजर व दरौगा की ड्यूटी लगाई गई। इसके तहत एक दिन में पूरे वार्ड की साफ-सफाई की जा रही है, अगले दिन दूसरे वार्ड को कवर किया जाता है। वार्ड की मुख्य सडक़ें, चौक-चौराहे, गोल-चक्कर, पार्क व सैंट्रल वर्ज इत्यादि सभी की सफाई करवाई गई। यह भी सुनिश्चित किया गया कि दोबारा खाली प्लॉटो में या सडक़-गली के किनारे कचरा न गिराया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि सफाई अभियान में करीब 200 टन सी एंड डी वेस्ट व हार्टीकल्चर वेस्ट उठाया गया है, जबक सोलिड वेस्ट न के बराबर मिला। शेखपुरा स्थित ठोस अपशिष्टï प्रबंधंन संयंत्र में ठोस कचराï लगभग उतनी ही मात्रा में पहुंच रहा है। शहर के आई.टी.आई. चौक के समीप स्थित संतोषी माता मंदिर के पास एक जगह पर ठोस कचरा पाया गया था, जिसे उठा लिया गया है। जबकि विभिन्न सैक्टर- 6, 7, 8 व 13 तथा राम नगर व प्रेम नगर इत्यादि क्षेत्र से ज्यादातर सी एंड डी वेस्ट व हार्टीकल्चर वेस्ट उठाया गया है। इसके अतिरिक्त नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के दोनो ओर खाली जगहों व गांवों के प्रवेश मार्गों की भी सफाई करवाई जा रही है। निगमायुक्त ने बताया कि विशेष सफाई अभियान पर निगरानी बनाए रखने के लिए कार्यकारी अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो निरंतर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान रोजाना वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है, अगर किसी जगह पर किसी भी प्रकार का कचरा या मलबा मिलता है, तो उसे तुरंत उठवाया जा रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!