हांसी मंदिर में श्री श्याम बाबा के 50 लाख रुपए के नोटों से सजी दरबार
हरियाणा के हिसार में बुधवार को विश्वकर्मा चौक स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर ने आयोजित किया अपना 52वां महोत्सव। इस अवसर पर मंदिर में श्री श्याम बाबा के दरबार को 50 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया। सजावट में ₹10 से ₹500 तक के नोटों का प्रयोग कर एक शानदार प्रदर्शन बनाया गया, जिसमें नोटों की गड़ियां भी शामिल थीं।
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस शानदार दिखावे का दावा किया कि ऐसी भव्य लक्ष्मी सिंगार पहले कभी नहीं देखी गई है हरियाणा में। दिल्ली से आए कारीगरों ने सिर्फ 20 दिनों में इस नोटों की माला का निर्माण किया। पिछले साल के 51वें महोत्सव में मंदिर ने ₹20 लाख के लक्ष्मी सिंगार से दरबार सजाया था, लेकिन इस बार की सजावट में इसे और ₹30 लाख से अधिक का बनाया गया है।
पिछले साल की इस शानदार सजावट ने न केवल देश भर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया था। इस बार की सजावट में लगभग ₹30 लाख रुपए अधिक का श्रृंगार होने से मंदिर की मान-महिमा और भी ऊँची हो गई है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!