एसबीआई का लिफाफा पहुंचते ही , शेयर बाजार धड़ाम
दुनिया भर के बाजार सामान्य कारोबार कर रहे । कहीं किसी देश से युद्ध नहीं हुआ । कहीं दंगा नहीं हुआ । कहीं सेना ने तख्ता पलट नहीं किया । इसके बाद भी भारतीय निवेशकों के तेरह लाख करोड़ कैसे डूब गये आपको अंदाजा है क्या ?
इससे भी ज़्यादा ख़तरनाक बात यह कि किसी भी गोदी मीडिया के चैनल ने इस पर चर्चा की है क्या । कर भी नहीं सकता क्योंकि मामला संवेदनशील है । दरअसल जैसे ही SBI ने बंद लिफ़ाफ़ा सुप्रीम कोर्ट को सौंपा तुरंत निवेशकों में पैसा निकालने की होड़ लग गयी और आपकी दौलत तबाह हो गयी ।
यह शुरुआत है ।
जरा संभल कर निवेश कीजियेगा क्योंकि कुछ और खेल का पर्दाफ़ाश होने वाला है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!