10 साल की सांसद किरण खेर पोस्टर के साथ-साथ मंच से भी गायब
मोदी की चंडीगढ़ के लिए पहली गारंटी
छितर मारने वाला बयान , खुद किरण खैर पर भाजपा ने किया लागू
भाजपा ने सांसद मैडम के 10 साल के अच्छे कामों से भी बना ली दूरी
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव मोदी की गारंटी पर लड़ने जा रही है । और संभवतह चंडीगढ़ को मोदी की गारंटी की पहली किस्त आज भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में उस समय देखने को मिल गई जब चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज संकल्प पत्र जारी किया गया । संकल्प पत्र जारी करते वक्त मंच पर लगाए गए पोस्टर से चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर की फोटो गायब रही । न सिर्फ फोटो मंच पर लगाए गए पोस्टर से गायब रही बल्कि खुद सांसद किरण खेर संकल्प पत्र जारी करने के दौरान भी मौजूद नहीं रही । शायद इसका सीधा-सीधा मतलब समझा जा सकता है की चंडीगढ़ की जनता किरण खेर से बहुत ज्यादा नाराज है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी किसी प्रकार का कोई रिस्क मोल लेना नहीं चाहती । या फिर उसको दूसरे अर्थों में अगर लिया जाए तो संजय टंडन किरण खेर को साथ रखकर किसी भी प्रकार का कोई रिस्क मोल लेना नहीं चाहते जिस तरीके से हरियाणा पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो टंडन के मन में भी इस बात का डर सता रहा है कि अगर संसद मैडम को साथ लेकर किसी सेक्टर में या किसी गांव में चले गए तो कहीं वापस उल्टे पैर ना आना पड़ जाए ।
अच्छे काम गिनाते नहीं थकती थी भाजपा मैडम के , फिर दूरी क्यों ?
पिछले कुछ समय पहले तक भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सांसद मैडम के कामों की तारीफ करता हुआ नहीं थकता था । तो क्या भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ की 10 साल की सांसद किरण खेर के उन अच्छे कामों का फायदा लोकसभा चुनाव में नहीं लेना चाहती ।
संकल्प पत्र लॉन्चिंग के दौरान गुटबाजी सामने आई
चंडीगढ़ के लोग अब तक कैमरे के सामने सिर्फ कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर चटखारे लेकर सुबह शाम चर्चा करते थे । और यही भारतीय जनता पार्टी अपने आप को आल इज वेल बताती थी । पर इस आल इज वेल की पोल आज संकल्प पत्र के दौरान खुल गई जब चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के बड़े कद्दावर नेताओं ने दूरी बना ली । संकल्प पत्र लॉन्चिंग के दौरान मंच पर सिर्फ चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र बालोतरा और उम्मीदवार संजय टंडन ही मौजूद रहे । जबकि पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद और सत्येंद्र जैन ने दूरी बनाए रखी ।
संकल्प पत्र से चंडीगढ़ के मुद्दे गायब
पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उम्मीदवार संजय टंडन ने जवाब दिया कि आज भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो लॉन्चिंग का दिन है जिस दिन हम लोकल ( चंडीगढ़ के लिए ) मेनिफेस्टो लॉन्च करेंगे उसे दिन लोकल मुद्दों पर बात करेंगे । मगर किरण खेर के मुद्दे पर जब सवाल पूछा गया तो सवाल से टंडन भी बचते ही नजर आए ।
एकला चलो रे , के बीच भी टंडन को जीत का भरोसा
चंडीगढ़ कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर रोजाना सामने आती है । रोज कोई ना कोई नेता कार्यकर्ता अपना इस्तीफा लेकर दफ्तर पहुंच जाता है या भेज देता है । मगर ऐसा नहीं है कि चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी नहीं चल रही है । गुटबाजी यहां भी हावी है और इस स्थिति में संजय टंडन किस तरीके से अपनी नैया पार लगाएंगे । क्योंकि अब तक टंडन को चुनाव लड़ने का अनुभव नहीं है , और साथ में लोकल के बड़े कद्दावर नेता खड़ा नहीं हो रहा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!