स्कूल बस ऑपरेटर एक दिन की हड़ताल पर अभिभावक परेशान बच्चे कैसे जाएंगे स्कूल
हरियाणा में 3 दिन पहले हुए स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की जान गई थी उसके बाद से सरकार और प्रशासन ने पूरी मुस्तादी से सड़क पर चलने वाली हर एक स्कूल की बस पर बरतनी क्या शुरू की की स्कूल बस ऑपरेटर एक दिन की हड़ताल पर चले गए हैं । स्कूल बस ऑपरेटर की तरफ से अभिभावकों को कल देर शाम या रात से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजे जाने लगे थे आने वाले कल पर या हो सकता है अगले कुछ दिनों तक स्कूल बसे सड़क पर नहीं उतर सकती है। ऐई तो अपने बच्चों को आपको खुद स्कूल छोड़ना है और खुद ही स्कूल से लेकर आना है ।

Red Simple Ramadan Iftar Food Menu Promotion Instagram Story Template (1)
हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से प्रदेश में जिलों के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को को स्कूल बसों की सख्ती के साथ चेकिंग करने के निर्देश जारी किए गए। इसके मद्देनजर पूरे हरियाणा में स्कूल सुरक्षित नीति के तहत आरटीओ, पुलिस और शिक्षा विभागों ने प्राइवेट स्कूल बसों को चेकिंग शुरू कर दी है। दो दिनों में प्रशासन की ओर से लगभग 1000 से भी ज्यादा बसों के चालान किए गए हैं और बसों को इंपाउंड भी किया गया है।
सोमवार को राज्य के प्राइवेट स्कूलों के खुलते ही पुलिस द्वारा एक बार फिर से स्कूल बसों पर अपनी कार्रवाई शुरू किए जाने की आशंका को लेकर स्कूल बस ऑपरेटर ने हड़ताल कर दी ।
स्कूलों ने अभिभावको को भेजा मैसेज
पंचकूला में प्राइवेट स्कूलों की ओर से बच्चों को रविवार शाम को मेसेज कर स्कूल बसों का संचालन बंद होने की जानकारी दी गई है। साथ ही परिजनों को सूचित किया गया है कि बसों के हड़ताल पर होने से उन्हें बच्चों को स्कूल से लाना और लेजाना पड़ेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!