दिल दहलाने वाला मामला : 3 साल के बच्चे को बीड़ी सिगरेट से जलाया
पंचकूला में आया एक दिल दहलाने वाला मामला आया सामने। 3 साल के बच्चे को बीड़ी सिगरेट के द्वारा जलाने की की कोशिश। तांबे की तारों से बांधकर दिया वारदात को अंजाम
पंचकूला में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 3 साल के बच्चे को सिगरेटों और बीड़ियों से जलने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी के रहने वाले राजा राम ने बताया। कि मैं मजदूर मिस्त्री का काम करता हूं। और मेरे ही 3 साल के बच्चे को सबसे पहले अपहरण किया। अपहरण करने के बाद उसको ताबे की तारो से बांधा गया। उसके बाद उस 3 साल के बच्चे को बीड़ी और सिगरेटों से जलाने की कोशिश की जब उन युवको का मन नहीं भरा तो बच्चे के ऊपर गैस वाले लेटर से दागने की कोशिश। बच्चे के पिता राजा राम ने बताया। कि आरोपी युवक सभी सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी में नशे का कारोबार करते हैं। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के रहने वाले गोविंदा नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ ड्रग्स का नशा करके यह सभी घटना को अंजाम दिया है। और उनका बच्चा इतना डरा हुआ है कि 2 दिन से बच्चा सहमा हुआ है और रो रहा है। बच्चे के परिवार वाले कॉलोनी के पार्षद दलवीर वाल्मीकि से मिले दलवीर वाल्मीकि ने उनके परिवार को आश्वासन दिया। कि उनको न्याय जरूर मिलेगा और उनके परिवार को लेकर पुलिस चौकी में पहुंचे और पुलिस को कहा कि जल्द से जल्द इस मामले में पर्चा दर्ज किया जाए।
बच्चे की माता सुनीता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सारी वारदात होने के बाद भी जब आरोपियों को पता चला कि पीड़ित परिवार ने पुलिस चौकी में एक कंपलेट दी है। तो वह सभी आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और बच्चे की माता को साथ काफी मारपीट की और चाकू से डराया की पुलिस में गए तो अंजाम बुरा होगा।
इस मामले में चौन्की इंचार्ज मान सिंह का कहना है। कि मामले की जानकारी अभी मिली है। बच्चे का मेडिकल करवाकर आरोपी के उप्पर मामला दर्ज करलिया जाएगा। और हमारे पास कोई कंपलेंट नही आई थी। अभी ये परिवार वाले आये है। जैसा होगा वैसे ही करवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!