संसद में सुरक्षा घेरा टूटा , दो व्यक्ति विजिटर गैलरी से कूद कर पहुंचे सदन में
संसद पर आज उसे समय अफरा तफरी मछली जब विजिटर गैलरी से दो युवक अचानक नीचे कूद गए जिस समय भारतीय जनता पार्टी के सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे । लोकसभा सांसद खगेन मुर्मू ने मीडिया कर्मियों को बताया कि मैं भाषण दे रहा था तभी दाएं तरफ से आवाज आई , तब मुझे पता चल कोई आ रहा है सामने की तरफ से सांसद और सिक्योरिटी गार्ड पकड़ो पकड़ो चिल्लाने लगे । उन्होंने हाथ में कुछ ले रखा था जिससे धुंवा निकल रहा था पूरा सदन धुएं से भर गया । युवक स्पीकर की तरफ जा रहे थे और तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगा रहे थे जिस समय यह घटना हुई उसे समय स्पीकर की कुर्सी पर राजेंद्र अग्रवाल बैठे हुए थे ।
आपको बता दे आज ही के दिन 22 साल पहले संसद पर हमला हुआ था और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवन सिंह पन्नू ने अमेरिका से बैठकर संसद पर हमले की धमकी दी थी । इसके बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर चल रही थी ।
सदन में सुरक्षा चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ”शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है…”
दिल्ली पुलिस के अधिकारी संसद पहुंचे। लोकसभा में सुरक्षा चूक की एक घटना में 2 व्यक्ति विजिटर गैलरी से नीचे कूदकर सदन में आ गए और कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी। दोनों को पकड़ लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संसद पर हमला करने वाले चार लोग थे जिनमें दो लोग संसद के अंदर थे और उन्होंने अपने जूते के अंदर कुछ पाउडर नमक चीज छुपा रखी थी जिसे पूरी संसद में धुआं फैल गया । चारो लोगों को पकड़ लिया गया है उसे पूछताछ जारी है ।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा, “…मामला बहुत गंभीर है, यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग अंदर कैसे आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई…”
अध्यक्ष जदगीप धनखड़ ने कहा, “जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया। मैंने उनसे कहा कि वे अपडेट दे, उस समय उन्होंने मुझे जो अपडेट दिया था, वह मैंने सदन के साथ साझा किया है। यह चिंता का विषय है लेकिन हमें विवरण की प्रतीक्षा करनी चाहिए और फिर हम इस पर विचार कर सकेंगे…”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!