संजय टंडन होंगे चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार
नवरात्रों में माता रानी का टिकट के रूप में मिला आशीर्वाद , सीट भी जीतेंगे : कैलाश जैन उपाध्यक्ष चंडीगढ़ भाजपा
केशव भुरारिया
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट कट गया है और हिमाचल लोकसभा चुनाव के प्रभारी रहे संजय टंडन चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं ।
पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर चंडीगढ़ से किसको सीट मिलेगी । चंडीगढ़ लोक सभा सीट के लिए कन्हैया मित्तल से लेकर युवराज सिंह तक चर्चा में बनी रहे । मगर अंत में बाजी संजय टंडन के हाथ लगी ।
चंडीगढ़ के लोग मांग भी रहे थे लोकल उम्मीदवार
चंडीगढ़ की जनता लगातार स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रही थी क्योंकि पिछले 10 साल से किरण खेर चंडीगढ़ से सांसद रही है और वह ज्यादातर समय पर चंडीगढ़ से बाहर ही नजर आती थी । अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो जनता के साथ किरण खेर का सीधा कनेक्ट नहीं था ।
कौन है संजय टंडन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्यपाल रहे स्वर्गीय बलराम दास जी टंडन के पुत्र हैं संजय टंडन । सामाजिक कार्यों से संजय टंडन की चंडीगढ़ शहर में पहचान है । इसके अलावा संजय टंडन एक अच्छे लेखक भी हैं उन्होंने अपनी पत्नी के साथ प्रेरणादायक पांच पुस्तक भी लिखी है ।
संजय टंडन का राजनीतिक कैरियर
1991 में भाजपा के अमृतसर लोकसभा चुनाव के प्रभारी से उनका करियर शुरू हुआ । 1995 संजय टंडन भारतीय जनता पार्टी के एग्जीक्यूटिव मेंबर बने । 1997 में राजपुरा चुनाव क्षेत्र से विधानसभा चुनाव का प्रभारी बने । 2007 में टंडन चंडीगढ़ भाजपा के महासचिव तो 2009 में उन्हें चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया । 2010 में संजय टंडन को चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था और 2013 में दोबारा संजय टंडन चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने थे यानी कि लगातार 6 साल तक संजय टंडन चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं । इसके अलावा संजय टंडन हिमाचल विधानसभा चुनाव में हिमाचल के प्रभारी रहे हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!