असमंजस में बीजेपी का दावा प्रत्याशी कह रहे मिला समर्थन समर्थन देने वाले ने किया इनकार
बीजेपी का दावा , प्रत्याशी महंत रविकांत ने दिया टंडन को समर्थन , पर
महंत रविकांत मुनि ने टंडन को अपना समर्थन देने से सरासर इंकार किया
खबरी प्रशाद चण्डीगढ़
एक कहावत है सिर्फ मुंडवाते ही ओले पड़े , यह कहावत पूरी तरीके से चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय टंडन पर चरितार्थ हो रही है । क्योंकि चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज मीडिया के लिए एक प्रेस रिलीज जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि पुरसड़ा पंजाब पार्टी के प्रत्याशी महंत रविकांत मुनि ने भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन को अपना बिना कर समर्थन दे दिया है । जबकि हुआ इसका उल्टा महंत रविकांत ने प्रेस रिलीज जारी कर दावा किया , कि ऐसा कुछ भी नहीं जो भाजपा की तरफ से जो कहा जा रहा है वह पूरी तरीके से गलत है और इसके बारे में कल वह चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करेंगे ।
पारस द पंजाब पार्टी के प्रत्याशी ने क्या कहा
चण्डीगढ़ संसदीय सीट से पोरस दा पंजाब पार्टी के प्रत्याशी एवं हिंदू वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष महन्त रवि कान्त मुनि उदासी ने भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन को समर्थन देने से सरासर इंकार किया है। उन्होंने यहाँ जारी एक प्रेस बयान में कहा कि वे एक संत हैं, और उनके पास दुनिया आती है आशीर्वाद लेने, इसी प्रकार टंडन भी उनसे मिले थे व आशीर्वाद माँगा, जो उन्होंने संत होने के नाते से दिया, परन्तु इसका कतई भी ये मतलब नहीं है कि उन्होंने उनको समर्थन दिया है।
उदासी महाराज ने कहा कि कल 30 मई को वे चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में इस बारे में प्रेस वार्ता करके इस मुद्दे पर बात करेंगे।
गौरतलब है कि आज चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मीडिया के लिए एक प्रेस रिलीज जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि पोरस दा पंजाबी पार्टी के उम्मीदवार ने संजय टंडन को बिना शर्त समर्थन दिया है ।
कांग्रेस प्रवक्ता ने टंडन पर कसा तंज
समर्थन देने और समर्थन न देने पर कांग्रेस से चुटकी लेते हुए कहा की एक बात समझ नहीं आती जब भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा का कहना है कि संजय टंडन एक लाख वोटो से जीत रहे हैं तो आखिरकार उनका किसी प्रत्याशी से समर्थन लेने की जरूरत क्यों पड़ रही है । इससे साफ-साफ जाहिर हो जाता है कि टंडन के साथ-साथ चंडीगढ़ से भाजपा की भी जमीन खिसक रही है और कुछ नहीं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!