भाजपा कार्यकर्ता पहुंची समाधान शिविर में, बोले हमारी हीं नहीं सुनवाई हो रही
हरियाणा विधानसभा में उम्मीदवार के तौर पर कालका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ( अब विधायक ) शक्ति रानी शर्मा ने चुनाव के वक्त जनता से वादा किया था कि जैसे ही मैं चुनाव जीतूंगी और हमारी सरकार बनेगी तो कालका निवासियों के सारे दुख दर्द दूर हो जाएंगे । कहा तो यह भी गया था कि एक विधायक जिताओगे तो सांसद ( उनके बेटे कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद है ) फ्री मिलेगा । फ्री की योजना के चक्कर में लोगों ने शक्ति रानी शर्मा को जीता दिया भाजपा की सरकार भी बन गई पर जनता का दुख वही का वही है जो पहले था ।
दरअसल पूरा मामला बृहस्पतिवार को समाधान शिविर में पहुंची हुई भाजपा कालका मंडल की महिला महामंत्री ने पंचकुला के उपायुक्त को एक शिकायती पत्र दिया ।
इस पत्र में लिखा गया है गंदे पानी की निकासी गंभीर अवस्था के समाधान हेतु निवेदन ।



उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें देखा जा सकता है कि एक घर के साथ साथ मोहल्ले में गंदा पानी भरा हुआ है उनका कहना है कि जिस घर का यह वीडियो इस घर में दो बुजुर्ग रहते हैं इसके साथ-साथ पूरे मोहल्ले वाले गंदे पानी से परेशान है पर हमारी सुनवाई कहीं नहीं हो रही ।
इसीलिए हम समस्या समाधान शिविर में अपनी शिकायत रखने के लिए आए हैं इस शायद यहां पर हमारी सुनवाई हो जाए । फिलहाल एसडीएम पंचकूला ने इस मामले को नगर परिषद कालका के XEN को रेफर कर दिया है ।
जब उनसे पूछा गया कि इस आपने इस संबंध में कहां-कहां शिकायत दी है तो उनका कहना था कि हमने विधायक जी तक को बता दिया है पर सुनवाई नहीं हो रही । भाजपा महिला कार्यकर्ता की इस बात से सीधे तौर पर समझा जा सकता है कि भाजपा कार्यकर्ता ही जब परेशान है तो आम जनता की सुनवाई कहां और कितनी होती होगी । रही बात 8 अक्टूबर के बाद कालका के चमकने की तो इन वीडियो और शिकायत से खुद समझ में आ सकता है कि चुनाव जीतने के लगभग 5 महीने के बाद भी कालका के हालात वहीं के वही है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!