संत प्रेमानंद महाराज ने 12 दिन बाद फिर शुरू की रात्रिकालीन पदयात्रा, भक्तों ने किया भव्य स्वागत
वृंदावन, मथुरा: संत प्रेमानंद महाराज ने 12 दिन के अंतराल के बाद सोमवार शाम से अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा फिर से शुरू की। पदयात्रा के मार्ग पर भक्तों ने रंगोली बनाई, दीपक जलाए और उनका भव्य स्वागत किया। जैसे ही महाराज पदयात्रा पर निकले, भक्तों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
बता दें कि 4 फरवरी को NRI ग्रीन सोसाइटी के कुछ लोगों ने प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान ढोल की आवाज और आतिशबाजी के कारण विरोध जताया था, जिसके बाद संत प्रेमानंद महाराज ने 6 फरवरी से अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा को स्थगित कर दिया था। इसके बाद महाराज ने रात 2 बजे के बजाय सुबह 4 बजे के समय से कार द्वारा केली कुंज आश्रम जाना शुरू कर दिया था।
रविवार को NRI ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने हाथ जोड़कर महाराज से माफी मांगी और कहा कि सोसाइटी के लोग अपनी गलती का पश्चाताप कर रहे हैं। ब्रजवासियों ने भी संत प्रेमानंद महाराज से पदयात्रा फिर से शुरू करने की अपील की। इसके बाद महाराज ने अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा फिर से शुरू की, जिस पर भक्तों ने खुशी जाहिर की।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!