सहारनपुर में 20 फीट सड़क धंसी, पार्षद ICU में भर्ती: लोगों का गुस्सा उबाल पर
सहारनपुर में एक साल पहले बनी सड़क अचानक 20 फीट धंस गई, जिससे पार्षद सुधीर पंवार समेत 5 लोग गड्ढे में गिर गए। पार्षद को गंभीर चोटें आईं और उन्हें ICU में भर्ती किया गया।
इस हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने नगर विधायक राजीव कुमार और मेयर डॉक्टर अजय सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नोकझोंक हो गई।
यह घटना वार्ड-34 के मोहल्ला विनोद विहार में हुई। सड़कों की हालत पहले से ही खराब थी और सीवर लाइन और वाटर लाइन लीकेज से अंदर ही अंदर खोखली हो चुकी थी। शनिवार को अमृत योजना के तहत इसकी मरम्मत शुरू हुई थी। रविवार सुबह पार्षद सुधीर पंवार खुद मौजूद थे और काम करवा रहे थे, तभी हादसा हुआ।
घायलों में दो मजदूर अक्षय और अन्य, निर्मला शर्मा और एक अन्य महिला शामिल हैं।
मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि सीवर लाइन बिछाने और सड़क की मरम्मत में भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच होनी चाहिए। वे तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती।
सतीश कपिल ने कहा कि पानी की समस्या और सीवर लाइन की टूट-फूट के कारण सड़क और घरों की नींव खोखली हो गई है। दिनेश कुमार ने बताया कि पानी लीक होने से मिट्टी बह गई थी, जिससे सड़क धंस गई।
वार्ड-48 के पार्षद दिग्विजय चौहान ने बताया कि मरम्मत काम के दौरान हादसा हुआ।
फिलहाल, पुलिसकर्मी लोगों को समझाने में जुटे हैं और घटना की जांच जारी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!