गणतंत्र दिवस परेड, पीएम रैली में शामिल होगा तोशाम क्षेत्र के गांव सिढान का सचिन
तोशाम, 28 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। तोशाम क्षेत्र के गांव सिढान निवासी एवं एनसीसी कैडेट्स सचिन ने गणतंत्र दिवस परेड पीएम रैली और गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल होकर क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया है। सचिन भिवानी स्थित वैश्य महाविद्यालय का विद्यार्थी है। महाविद्यालय के अंडर आफिसर सचिन ने आरडीसी कैंप में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सचिन अब गणतंत्र दिवस परेड, पीएम रैली और गार्ड आफ आनर में शामिल होगा।
गौरतलब है कि 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी विंग के सीईओ कर्नल रणधीर सिंह एवं वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डा. संजय गोयल के कुशल नेतृत्व, एनसीसी आफिसर कैप्टन डा. अनिल तंवर, एनसीसी आफिसर डा. मनीष एवं लेफ्टिनेंट डा. रीना की देख-रेख में वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के कैडेट्स एवं तोशाम क्षेत्र के गांव सिढान निवासी सचिन ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कैडेट्स अंडर आफिसर सचिन को बधाई देते हुए कहा कि सचिन एक होनहार कैडेट हैं, जिसने इससे पहले भी बेस्ट कैडेट सहित अन्य उपलब्धियां अपने नाम की हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हमारे महाविद्यालय के 17 कैडेट्स आरडीसी कैंप में चयनित हो चुके हैं। कैडेट सचिन 18वें कैडेट हैं, जिनका चयन आरडीसी कैंप में हुआ है। एनसीसी आफिसर कैप्टन डा. अनिल तंवर ने कहा कि कैडेट सचिन महाविद्यालय में बीए फाइनल वर्ष का छात्र है। उन्होंने बताया कि आरडीसी कैंप में चयन के लिए कैडेट्स को विभिन्न चार चरणों से गुजरना पड़ता है। इन प्रक्रियाओं से गुजरने के पश्चात पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व हिमाचल से चयनित कैडेट्स आरडीसी कैंप में भाग लेते हैं। उन्होंने 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी विंग के सीईओ कर्नल रणधीर सिंह का विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!