सब गोलमाल है सब गोलमाल है पंचकूला नगर निगम
पंचकूला में वेंडिंग जोन ड्रॉ : कमेटी के सदस्यों को जानकारी नहीं , वेंडर को पता नहीं
और निगम अधिकारी पहुंच गए वेंडिंग जोन का ड्रा करने
खबरी प्रशाद पंचकूला रीतेश माहेश्वरी
भ्रष्टाचार में लिपटे हुए पंचकूला नगर निगम ने मंगलवार को अपने ऊपर एक और विवाद खड़ा कर लिया जब नगर निगम के अधिकारी सेक्टर 17 के कम्युनिटी सेंटर में नगर निगम में बने हुए विभिन्न वेंडिंग जोन का ड्रा निकालने के लिए पहुंच गए थे । सबसे बड़ी बात तो यह की इस ड्रॉ की जानकारी टाउन वाइंडिंग कमेटी के सदस्यों को भी समय पर नहीं दी गई थी । टाउन वेंडिंग कमेटी में जितने भी सदस्य हैं उनमें से कुछ सदस्यों को तो मंगलवार तक भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि मंगलवार को वेंडिंग जोन का ड्रा होना है । वार्ड 15 से पार्षद गौतम प्रसाद ने जब खबरी प्रसाद के न्यूज़ चैनल पर खबर चली उसके बाद उन्होंने चैनल के दफ्तर में फोन करके कंफर्म किया कि क्या आज वेडिंग जून का ड्रॉ था । उन्होंने टेलीफोन पर कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है की वाइंडिंग जॉन का ड्रा निकालने वाला है । वही वेंडर का प्रतिनिधित्व कर रहे राजा राम ने कहा की निगम अधिकारी धक्के शाही कर रहे हैं और जबरदस्ती ड्रा निकालने की कोशिश कर रहे हैं । ज्यादातर वेंडर को तो पता ही नहीं है । हंगामा के बाद मेयर कुलभूषण गोयल कम्युनिटी सेंटर पहुंचे और कमेटी के सदस्य हरेंद्र मलिक ने उनको मौके की नजाकत से रूबरू कराया जिस समय हरेंद्र मलिक मेयर कुलभूषण गोयल से बात कर रहे थे उसे समय वहां पर नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर सिमरनजीत कौर डीएमसी अपूर्व चौधरी और अधिकारी अविनाश सिंगल मौजूद थे । उनके सामने ही हरेंद्र मलिक ने मेयर से कहा की किसी भी मीटिंग की जानकारी 7 दिन पहले दी जाती है पर मुझे शनिवार को इस बात की जानकारी दी गई थी कि मंगलवार को डाउनलोडिंग कमेटी का ड्रा निकाला जाना है । यही नहीं हरेंद्र मलिक ने खबरी प्रसाद के कमरे पर भी अधिकारियों पर आरोप लगाया की इस आज के ड्रामे कहीं ना कहीं उनको शक के बादल है क्योंकि कल 87 लोगों का ड्रा निकाला जा रहा है जबकि लगभग 300 लोगों का डर निकल जाना चाहिए था । इस संबंध में पूरी खबर खबरी प्रसाद अखबार के सोशल मीडिया चैनल पर देखी जा सकती है ।
वेंडिंग जोन कमेटी के सदस्य राजाराम ने क्या कहा ?
वेंडिंग जोन कमेटी के सदस्य राजा राम ने नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारी धक्के शाही कर रहे हैं और अपनी मनमानी करने पर उतारू है । ना तो यहां पर सही तरीके से ड्रॉ किया जा रहा है ना ही सभी लोगों को इस बात की जानकारी दी गई है ।
ड्रॉ से पहले राजाराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस आयोजन में पारदर्शिता की कमी दिख रही है। जब उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से इस मामले पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने की कोशिश की, तो वे सब इस पर चुप्पी साधे रहे।
अधिकारी बयान देने से बचते रहे
पंचकूला नगर निगम के अधिकारियों में जॉइंट कमिश्नर सिमरनजीत कौर, डीएमसी अपूर्व चौधरी और अविनाश सिंगल मौके पर मौजूद थे, जब मौके पर पहुंचे हुए संवाददाता ने अधिकारियों से इस संबंध में अपना बयान देने को कहा तो किसी भी अधिकारी ने कमरे पर किसी प्रकार का कोई भी बयान नहीं दिया । अधिकारियों ने कहा कि मेयर साहब ने अपना स्टेटमेंट दे दिया है हम किसी प्रकार का कोई भी स्टेटमेंट नहीं देंगे ।
नगर निगम मेयर का बयान
वेंडिंग जोन ड्रॉ को लेकर उठे विवाद के बाद नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि इस ड्रॉ को 7 दिन के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि इस आयोजन में नियमों की अवहेलना हुई है। मेयर ने इसे लेकर आगे कहा कि इस प्रक्रिया में कुछ कमियां थीं, जिन्हें सुधारने की आवश्यकता है। वही जब संवाददाता ने मेयर से सवाल पूछा कि कमेटी के मेंबर ही आरोप लगा रहे हैं तो उन्होंने माना कि मीटिंग की जानकारी 7 दिन पहले जानकारी दी जानी चाहिए थी पर जानकारी दो दिन पहले दी गई है ।
आए हुए वेंडरों में नाराजगी, वेंडर्स का गुस्सा बढ़ा
वेंडिंग जोन के ड्रॉ में भाग लेने आए वेंडरों ने मंगलवार को दृढ़ टाले जाने के बाद जमकर हल्ला गुल्ला किया । नगर निगम के अधिकारियों पर जमकर गुस्सा जताया और सवाल उठाए कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कौन करेगा। मौके पर भारी नाराजगी देखी गई और नागरिकों ने नगर निगम के अधिकारियों से जवाब मांगा ।
कुल मिलाकर, पंचकूला में वेंडिंग जोन का आज का ड्रॉ विवादों में घिरा रहा। नियमों के अनुसार न तो ड्रॉ की सूचना समय पर दी गई थी, और न ही टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों को इसके बारे में पूर्व में जानकारी मिली। इसके परिणामस्वरूप, इस ड्रॉ को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!