आरएसएस और बीजेपी के बीच बढ़ती तकरार: चुनाव नतीजों के बाद संघ के सख्त बयान
चुनाव नतीजे के बाद आरएसएस लगातार दे रहा कड़े बयान
पहले भागवत अब इंद्रेश कुमार के बयान ने मचाई भाजपा में खलबली
मोहम्मद से दूर हुई भाजपा तो उठा सवाल फिर दे दी सफाई
चुनाव नतीजों के बाद से बीजेपी और आरएसएस के बीच तकरार की खबरें जोर पकड़ रही हैं। पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत और अब आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के तीखे बयानों ने बीजेपी में हलचल मचा दी है।
हाल ही में, आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बयान दिया कि बीजेपी अहंकार के कारण 241 सीटों पर सिमट गई। इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में बीजेपी और आरएसएस के बीच मतभेद की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। इससे पहले, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर में कहा था कि मर्यादा का पालन करते हुए काम करना चाहिए और अहंकार नहीं करना चाहिए।
भागवत ने मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया और कहा कि सत्ता का कर्तव्य है हिंसा को रोकना। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। संघ के मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ में भी बीजेपी नेतृत्व की आलोचना की गई थी।
हालांकि, इंद्रेश कुमार के बयान पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरएसएस ने इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनकी निजी राय बताया। इंद्रेश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि वह बीजेपी के प्रदर्शन से खुश हैं और मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर गर्व महसूस करते हैं।
बीजेपी और आरएसएस के बीच यह खींचतान क्या रूप लेगी, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन यह साफ है कि चुनाव के नतीजे बीजेपी और आरएसएस के रिश्तों में दरार ला रहे हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!