रोज डे के दिन महंगे दामों में हुई गुलाब की बिक्री
प्रिया ओझा
आज 7 फरवरी को रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ मोहब्बत का ये सप्ताह खत्म होगा। आज रोज डे पर लोग अपने पार्टनर को गुलाब के फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं। वैसे तो गुलाब आम दिनों में काफी सस्ते में आ जाता है पर चुकी रोज डे के दिन गुलाब के मांग को देखते हुए रेट भी बढ़ जाते हैं। इस दिन गुलाब आम दिनों के मुकाबले काफी महंगे रेट पर बिकता है। आमतौर पर गुलाब 15 रुपए से 20 रुपए तक में मिलता है वही गुलाब रोज डे पर 40 रुपए से 50 रुपए तक बिका। गुलदस्ते के दाम में भी बढ़ोतरी रही। आम दिनों में 100–200 रुपए में मिलने वाले गुलदस्ते रोज डे पर 500 तक के बिके। दुकानदारों की बिक्री भी अच्छी खासी रही।
कुछ इस तरह से घटे और बढ़े गुलाब के दाम
पंचकुला में सुबह के समय जहां एक गुलाब का रेट 40 रुपए था वहीं चंडीगढ़ में एक गुलाब 50 रुपए के रेट से बिक रहा था । चुकी डिमांड के हिसाब से दुकानदारों का रेट तय होता है तो दोपहर के समय जादा बिक्री होते देख 40 रुपए से बढ़ा कर 60 रुपए तक किया गया। गुलदस्ते 300–600 रुपए से बढ़ कर 500 तक हो गए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!