रोज डे आज पर : महंगाई की मार , कैसे करे प्यार का इज़हार
प्रिया ओझा की रिपोर्ट
लो हमारा जवाब ले जाओ, ये महकता गुलाब ले जाओ……
रोज़ डे के साथ शुरू हो गया प्रेमी जोड़ों का ये खास वीक जिसमे की हर कोई आज अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर अपना प्रेम व्यक्त करता है। ऐसी छोटी छोटी कोशिशों से संबंध और भी गहरे होते हैं, पर वेलेनटाइन वीक सिर्फ प्रेमी जोड़ों के लिए ही नहीं बल्कि व्यवसायको के लिए भी खुशियां लेकर आता है। पूरे हफ्ते भर वैलेंटाइन की वजह से बाजारों में भी रौनक लगी रहती है। आज रोज़ डे पर भी पूरे फूल बाजार में रौनक है जो गुलाब कल तक 15 रुपए से 20 रुपए तक का था आज उसका दाम 40 रुपए से 50 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं, जो गुलदस्ता 150 रुपए तक का था उसका दाम रोज डे पर बढ़ कर 500 रुपए हो गए हैं।
गुलाब देकर करे इजहार…..
जरूरी नहीं की आप अपने प्रेमी/प्रेमिका को ही गुलाब दे सकते हैं, जिससे भी आप प्यार करते हो, वो आपके मां/बाप हो सकते हैं, भाई/बहन हो सकते हैं या आपके दोस्त भी हो सकते हैं। हर किसी के लिए अलग–अलग रंग के गुलाब हैं और उनके अलग–अलग मतलब भी।
जरूर करें अपनी भावनाएं व्यक्त……
साल के 356 दिन होते हैं पर हर समय इंसान इन बातों पर ध्यान नहीं देता पर वहीं अगर कोई खास दिन है तो आपको जरूर ही चाहिए की आप अपनी भावनाएं व्यक्त करें जिससे की आपके संबंध में मधुरता आए। ऐसे छोटी छोटी कोशिशें आपकी जिंदगी में प्यार को बनाए रखेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!