कल हो सकती है रोडवेज ड्राइवर की भी हड़ताल: न्याय सहायता बिल को तुरंत वापस ले सरकार- सुमेर सिवाचॅ
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजि0 नंबर 1 राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद व राज्य महासचिव सुमेर सिवाचॅ न संयुक्त बयान जारी करते हुए अगर सरकार द्वारा 26 दिसंबर को लोकसभा में न्याय सहायता बिल पारित किया यह बिल किसी भी चालाक के हित में नहीं है । इस बिल से सरकारी बस का चालक हो या फिर प्राइवेट बस का चालक हो या अपनी पर्सनल कर छोटे विकल्लो का चालक हो सभी चालकों बर्बाद करने वाला बिल साबित होगा । इस बिल में दर्शाया गया है कि घायल व्यक्ति को चालक द्वारा अस्पताल में पहुंचाया जाएगा यह कार्य पहले से ही पूरे देश का चालक करता रहा है आगे भी करता रहेगा । परंतु कई याद से चलका के साथ ऐसे भी हुए हैं एक्सीडेंट होने पर जनता के पीटने पर चालकों की मौत तक हुई है किन्हीं कर्म से चालक घायल व्यक्ति को अस्पताल में नहीं पहुंचता है तो 7व10 साल की कठोर कारावास व10 लख रुपए करवाना किया जाएगा । इसलिए देश भर के चालक इस बिल का विरोध कर रहे हैं अगर चालक अपनी जान बचाने के लिए भागता है तो जुर्माना सजा के कारण वह जीते जी ही मर जाएगा । इसलिए हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन रजिस्टर नंबर एक संबंधी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा वAIRYWF बिल का विरोध करती और मांग करती है इस बिल को वापस लिया जाए , नहीं तो रोडवेज का कर्मचारी 3 जनवरी 2024 को 11:00 बजे से 1:00 तक रोडवेज का पहिया रोक कर 2 घंटे का प्रदर्शन करेगा और जनरल मैनेजर के माध्यम से गृह मंत्री को चालक विरोधी बिल को वापस लेने का ज्ञापन भेजेगा । जिसमें रोडवेज के सभी प्रकार के कर्मचारी भाग लेंगे और रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वान पर हरियाणा के सभी डिपो में प्रदर्शन करके विरोध जताएगा । अगर सरकार तब भी नहीं मानती तो केंद्र के सत्र पर बड़ी मीटिंग करके आगामी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!