जगद्गुरु स्वाजमी ब्रह्मानंद के जन्मोत्सव पर रोड़ महासम्मेलन
इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव विधायक अभय सिंह चौटाला करेंगे शिरकत
रेणू जैन /मीनाक्षी वालिया, करनाल,22दिसम्बर : जगद्गुरु स्वामी ब्रह्मानंद जी के जन्मोत्सव पर इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से 23 दिसंबर को करनाल के काछवा रोड स्थित मेहता फार्म में रोड़ समाज महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आयोजन को लेकर शुक्रवार को इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयपाल पूनिया के करनाल शहर स्थित निवास पर प्रेसवार्ता हुई। इनेलो किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह मंजूरा ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे हवन किया जाएगा। इसके बाद गुरुजी की महिमा का बखान किया जाएगा। दिन भर देसी घी का अटूट भंडारा चलाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर कमेटी गठित की गई है। आयोजन समिति के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। मुख्य अतिथि विधायक अभय चौटाला गुरुजी की शिक्षाओं को आत्मसात करने और सामाजिक एकता का संदेश देंगे। इस महासम्मेलन को लेकर रोड़ समाज में भारी उत्साह है। गुरु जी की महिमा का गुणगान करते हुए ढोल-ढमाके के साथ समाज के लोग इस आयोजन में शामिल होंगे। इस मौके पर पानीपत जिलाध्यक्ष डॉ. राजपाल, प्रदेश महासचिव रामकुमार ऐबला, कैथल जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह, सुरजीत पहलवान, यशवीर राणा, सूबे सिंह अहर, राजपाल प्यौंत, मेहर सिंह, संजय व सुभाष जुंडला, ओमप्रकाश कैरा, नसीब सरपंच, कृष्ण कमालपुर, ईसम सिंह सरपंच जौली, सुखबीर कुरुक्षेत्र मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!