म्युचुअल फंड्स में निवेश से टूट रहे रिकॉर्ड : 20,000+ करोड़ का दांव हर महीने…!
अप्रैल 2024 में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में मासिक निवेश का आंकड़ा 20,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल महीने में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में 20,371.47 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।
पिछले साल इसी महीने में SIP के जरिए ₹13,728 करोड़ का निवेश हुआ था, जो सालाना आधार पर 48.39% ज्यादा है। वहीं, इससे पहले मार्च महीने में यह आंकड़ा 19,270.96 करोड़ रुपये था, जो मासिक आधार (MoM) पर 5.71% बढ़ गया है। सितंबर 2022 में म्यूचुअल फंड निवेश में एसआईपी का योगदान 10,000 करोड़ रुपये था, जो करीब डेढ़ साल में दोगुना हो गया है।
म्यूचुअल फंड AUM ₹57.26 लाख करोड़
SIP निवेश में इस उछाल के कारण, म्यूचुअल फंड की प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति (AUM) अप्रैल 2024 में ₹57.26 लाख करोड़ थी, जो मार्च 2024 में ₹53.40 लाख करोड़ थी।
ओपन एंडेड इक्विटी फंड में 16% कम हुआ फ्लो
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में ओपन एंडेड इक्विटी फंड (Open Ended Equity Fund) के शुद्ध प्रवाह में लगभग 16% की गिरावट आई, इस महीने 18,917 करोड़ रुपये का निवेश आया। जबकि एक महीने पहले मार्च 2024 में ओपन एंडेड इक्विटी फंड में 22,633 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
म्यूचुअल फंड फोलियो अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर
अप्रैल 2024 में म्यूचुअल फंड एसआईपी खातों की संख्या 8.70 करोड़ तक पहुंच गई, जो मार्च 2024 में 8.39 करोड़ थी। अप्रैल में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या भी 18.14 करोड़ के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही इस महीने नए एसआईपी की संख्या 63,64,907 रही।
म्यूचुअल फंड AUM क्या है?
म्यूचुअल फंड हाउसों द्वारा रखी गई सिक्योरिटी के मौजूदा बाजार मूल्य को प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) कहा जाता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!