साहेब हमारा भी ख्याल रखना : मोदी के आगे हाथ जोड़े मल्होत्रा की फोटो पर मिलीं चटपटी प्रतिक्रिया
24 तारीख को हमने सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा की फोटो को लेकर सवाल पूछा था कि उस फोटो में चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा नरेंद्र मोदी के आगे हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं । हमने पूछा था कयास लगाइए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितेंद्र मल्होत्रा से क्या कहा होगा । तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर और तमाम लोगों ने हमने जो नंबर जारी किया था उसे पर व्यक्तिगत तौर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । मजे की बात तो यह रही की व्यक्तिगत तौर पर प्रतिक्रिया करने वाले ज्यादातर लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए लोग रहे , जो कि सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देकर अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहते ।
इस फोटो पर विपक्षी दलों के नेता भी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी फोटो को लेकर अपने चुटीले अंदाज में प्रतिक्रिया दी।
मगर सबसे अच्छी प्रतिक्रिया विपिन लूथरा की रही । विपिन लूथरा ने सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत तौर पर भी एक ही मैसेज भेजा था।
” गुरुजी मुझे भी मौका दो चंडीगढ़ में एमपी बनने का आपके सहारे मेरी भी नैया पार हो जाएगी जय श्री राम ” यह लिखने से उनका तात्पर्य यह नजर आता है ,क्योंकि लोकसभा के चुनाव अगले तीन-चार महीनो में संभावित है , और सांसद बनने के लड्डू सबके मन में फूट रहे हैं । तो संभवत चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा हाथ जोड़कर नरेंद्र मोदी के आगे यही कह रहे होंगे । यह कयास लगाए खबरी प्रसाद अखबार के पाठक विपिन लूथरा ने।
इसी फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने लिखा मात्र चंद्र मिनट की मुलाकात में अध्यक्ष जी ने इतना कुछ सीख लिया है । तो कृपया करके वह यह बताएं कि चंडीगढ़ की जनता की भलाई के लिए वह प्रधानमंत्री जी से क्या कुछ पैकेज लेकर के आए । क्या चंडीगढ़ के एडवाइजर की पोस्ट जो काफी दिनों से खाली पड़ी है उसके लिए कोई उम्मीद की किरण उनको नजर आई । और सबसे बड़ी बात की चंद मिनट की मुलाकात में उन्होंने ऐसा क्या सीख लिया यह उनका सामने आकर बताना चाहिए । प्रेम गर्ग का ऐसा कहने का कारण था क्योंकि जितेंद्र मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ सीखा है।
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा , मेरी सरकार, आप तो नेहरू जी को सिर्फ ज़ुबानी बदनाम करते हो, वो भी बिना किसी सुबूत के। हमारी उपलब्धि देखिए, हमने तो नेहरू के सपनों के शहर चण्डीगढ़ को सिर्फ 9 साल ही में बरबाद कर दिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!