भारत वापस लाया गया 100 टन सोना
33 साल बाद पहली बार ईतना सोना वापस लाया गया वापस
1991 की शुरुआत के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ब्रिटेन से अपना 100 टन करीब 1 लाख किलो सोना वापस मंगवा लिया है । सरकारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2024 तक रिजर्व बैंक के पास लगभग 822 टन सोना था । जिसमें से 413 टन सोना विदेश में जमा था ।
कैसे प्लान किया गया सोना वापस लाया जाए देश मे
100 टन सोने को भारत लाने के लिए कई महीनो से प्लानिंग चल रही थी । इस प्लानिंग मे वित्त मंत्रालय , रिजर्व बैंक और सरकार की कई अन्य विभाग शामिल रहे । रिजर्व बैंक को सोना भारत में वापस लाने के लिए सीमा शुल्क में छूट मिली परंतु आयात पर लगने वाले इंटीग्रेटेड जीएसटी में किसी प्रकार को छूट नहीं दी गई क्योंकि जीएसटी को राज्यों के साथ बांटा जाता है
सोना लाने के लिए एक स्पेशल विमान का इस्तेमाल किया गया । भारत सरकार ने अपना विमान इंग्लैंड भेजा । अगर भारत इंग्लैंड के विमान का इस्तेमाल करता तो उसे इसका भुगतान पड़ता ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!