नगर निगम कार्यालय में सुसाइड ड्रामा: सैलरी इन्क्रीमेंट ना मिलने पर अफसर ने खाया जहर, कर्मचारियों ने बचाई जान
रतलाम नगर निगम में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार्यालय अधीक्षक गोपाल झारीवाल ने सुसाइड का प्रयास किया। उन्होंने अकाउंटेंट पर पिछले दो महीने से वेतन वृद्धि नहीं देने का आरोप लगाते हुए ज़हर की गोलियां खाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल उनके हाथ से ज़हर की डिब्बी छीन ली और उन्हें बचा लिया।
अफसर ने किया धरना, अकाउंटेंट पर लगाया वेतन वृद्धि रोकने का आरोप
गोपाल झारीवाल ने अकाउंटेंट विजय बालोत्रा पर आरोप लगाया कि बिना किसी आदेश के वेतन वृद्धि का लाभ रोका गया। बुधवार सुबह, झारीवाल अकाउंट शाखा के बाहर धरने पर बैठ गए और अकाउंटेंट के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कर्मचारियों के प्रति दुर्भावना रखने का आरोप भी लगाया।
सुसाइड का प्रयास और कर्मचारियों की तत्परता
धरने के दौरान झारीवाल ने अचानक ज़हर की डिब्बी निकालकर गोलियां खाने की कोशिश की। कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उनके मुंह पर हाथ रखकर उन्हें गोलियां खाने से रोका। इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
घटना के बाद वेतन वृद्धि की हुई पुष्टि
झारीवाल के अनुसार, राज्य सरकार के आदेश से चौथा वेतनमान लगाया गया था, लेकिन पिछले दो महीने से उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा था। घटना के बाद नगर निगम अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुष्टि की कि अगस्त महीने की सैलरी में वेतन वृद्धि का लाभ दे दिया गया है।
अकाउंटेंट की सफाई
अकाउंटेंट विजय बालोत्रा ने सफाई देते हुए कहा कि वेतन में करेक्शन किया गया है और 4 अगस्त को सैलरी में वेतन वृद्धि का लाभ जोड़ दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थापना से आने वाले बिल को उन्होंने करेक्शन के बाद ही आगे बढ़ाया था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!