रंजीता मेहता ने कलर और करएशनस आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी को सराहा
पंचकूला 4 नवंबर। द ब्रिटिश स्कूल, सेक्टर 8, पंचकूला में भव्य प्रदर्शनी ‘ कलर् और करएशनस,आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी ‘ का आयोजन किया गया जिसमें एफ.वाई से कक्षा पांचवी के बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया । यह साहित्य और कला दोनों का बहुत सुंदर उत्सव है जिसमें हमारे युवा कहानीकारों और कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल कल्याण समिति की मानद महासचिव रंजीता मेहता रहीं। रंजीता मेहता ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और बच्चों की मेहनत को सराहा। विद्यालय की निर्देशिका गीतिका सेठी ने रंजीता मेहता का स्वागत किया। साहित्यिक वंडरलैंड में कदम रखते हुए बच्चों द्वारा किए गए कार्य ने सबका मन मोह लिया। असीमित कहानियां -जिंजर जिराफ, शेर और चूहा, लोमड़ी और अंगूर का प्रदर्शन किया गया । बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर कार्य पत्रक और हस्तशिल्प वस्तुओं ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों ने बहुत ही रचनात्मक ढंग से वस्तुओं को बनाकर उनका प्रदर्शन किया। अभिभावकों को बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी द्वारा ब्रह्मांड के रहस्य को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। गणित, आईटी, ई.वी.एस विषय से संबंधित चार्ट ,मॉडल को प्रदर्शित किया गया। बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से हरियाणा की संस्कृति को दर्शाया जिसमें उन्होंने हरियाणा के भोजन ,संस्कृति, पहनावे का प्रदर्शन किया। जहां एक और हरियाणा राज्य वहीं दूसरी और पंजाब की सभ्यता के चरखे, फुलकारी, पंखे आदि के माध्यम से बहुत सुंदर चित्रण किया। छात्रों ने विद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रमों ,खेल समारोह का भी प्रदर्शन किया। विद्यालयों में गेम्स ,फूड के कई स्टाल लगाए गए ,जिसमें अतिथि गण का बहुत ही मनोरंजन हुआ। स्कूल के निर्देशक संजय सेठी जी ने बच्चों की कलात्मकता की सराहाना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं । विद्यालय की निर्देशिका गीतिका सेठी जी ने इस भव्य प्रदर्शनी की प्रशंसा की बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं और उनका प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा कि वे इसी तरह अपने परिश्रम द्वारा अपनी रचनात्मकता व प्रतिभा का परिचय देते हुए जीवन में सफल हो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!