रेंज लेवल रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता का टैगोर बाल निकेतन में सफल आयोजन
रेणू जैन/मीनाक्षी वालिया, करनाल, 22 दिसम्बर : आज टैगोर बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, करनाल में रोड सेफ्टी क्विज की रेंज लेवल प्रतियोगिता का पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक करनाल के निर्देशन में सफल आयोजन किया गया। इस रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता में करनाल , कैथल तथा पानीपत जिले की टीमों द्वारा चार लेवल पर कुल 36 बच्चों ने भाग लिया। चारों लेवलों में तीनों जिलों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
लेवल विजयी टीम प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है –
प्रथम लेवल – कक्षा तीन से पाँच में कैथल से परी , नैतिक ,अनवी
द्वितीय लेवल- कक्षा छः से आठवी में करनाल से दिव्या , स्वास्तिक , लवकेश
तृतीय लेवल – कक्षा नौवी से बारहवीं में कैथल से आशीष, शिक्षा देवी, महक
चौथा लेवल – काॅलेज स्तर पर करनाल से मयंक , महक , करन वर्मा।
अंत में प्रथम लेवल में कैथल जिले की टीम, द्वितीय लेवल में करनाल, तृतीय लेवल में कैथल तथा चौथे लैवल में करनाल जिले की टीम विजयी रही। इस प्रतियोगिता में विजयी टीमें जल्द ही अगले चरण में राज्य स्तरीय रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
इस अवसर पर करनाल रेंज महानिरीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता, आई.पी.एस. द्वारा विजयी टीमों के प्रतिभागियों को मोमैंटो तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने इस रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक श्री सोनू नरवाल, एस.एच.ओ. हाईवे श्री सुरेश कुमार, कॉर्डिनेटर करनाल अल्का काम्बोज जो कि इस रेंज लेवल रोड क्विज प्रतियोगिता की इंचार्ज रही । टैगोर बाल निकेतन, करनाल से श्रीमती गीता अरोड़ा तथा उनकी सहयोगी टीम, टैगोर बाल निकेतन करनाल के प्रधानाचार्य डाॅ॰ राजन कुमार लाम्बा, विद्यालय के निदेशक श्री रवींद्रा मोहन रहेजा का विषेश रूप से धन्यवाद किया गया जिनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप रेंज लेवल रोड सेफटी क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!