राम लला का श्रृंगार कहां और किसने किया तैयार , जान लीजिए
राम लला ने अपने महल में प्रवेश कर लिया है । महल में प्रवेश करते वक्त राम लला इतने मनमोहन दिखाई पड़ रहे थे कि देखने वाले एक टक देखते रह गए । आखिर इतना सुंदर श्रृंगार लला का कहां से हुआ , किसने किया ,किसकी परिकल्पना थी , कि रामलला का इतना सुंदर श्रृंगार तैयार हो सका ।
अपने महा प्रासाद में भगवान श्री रामलला जी दिव्य आभूषणों और वस्त्रों से सज्ज होकर विराजमान हैं।
इन दिव्य आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण, श्रीमद्वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस तथा आलवन्दार स्तोत्र के अध्ययन और उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप शोध और अध्ययन के उपरान्त किया गया है।
इस शोध के अनुरूप यतींद्र मिश्र की परिकल्पना और निर्देशन से, इन आभूषणों का निर्माण अंकुर आनन्द की संस्थान हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स, लखनऊ ने किया है।
भगवान बनारसी वस्त्र की पीताम्बर धोती तथा लाल रंग के पटुके / अंगवस्त्रम में सुशोभित हैं। इन वस्त्रों पर शुद्ध स्वर्ण की ज़री और तारों से काम किया गया है, जिनमें वैष्णव मंगल चिन्ह- शंख, पद्म, चक्र और मयूर अंकित हैं। इन वस्त्रों का निर्माण श्री अयोध्या धाम में रहकर दिल्ली के वस्त्र सज्जाकार मनीष त्रिपाठी ने किया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!