जीरकपुर में फ्लैट पर छापामारी, भारी मात्रा में चंडीगढ़ की अवैध शराब बरामद
एक आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त; एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
मुनीर हसन, जीरकपुर: एक्साइज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जीरकपुर के मोतिया रॉयल सिटी स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी कर चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार भी जब्त कर ली है।
मुखबिर की सूचना पर छापा: एक्साइज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह के अनुसार 16 नवंबर की शाम करीब 7:20 बजे सूचना मिली थी कि मोतिया रॉयल सिटी के फ्लैट नंबर 906, टावर-19 में चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर बेची जा रही है। जानकारी की पुष्टि के बाद टीम ने मौके पर छापा मारा।
फ्लैट में मौजूद मोहित कुमार पुत्र वरिंदर सिंह, निवासी बुटाना (सोनीपत), हाल निवासी मोतिया रॉयल सिटी, को गिरफ्तार किया गया। फ्लैट से मिली चाबी के आधार पर पार्किंग में खड़ी नीली मारुति बलेनो (HR 30Q 3655) की तलाशी ली गई।
कार से बरामद हुई 41 बोतलें: तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से दो डिब्बों में कुल 41 बोतलें अवैध शराब मिलीं। इनमें 17 बोतल इंपीरियल स्टाइल व्हिस्की और 24 बोतल 999 फाइन व्हिस्की शामिल थीं। सभी बोतलें फॉर सेल इन चंडीगढ़ मार्का थीं। आरोपी कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका।
एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज: पुलिस ने मोहित कुमार के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 61/1/14 और 78(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!