असम में राहुल गांधी पर पर्चा दर्ज , मुख्यमंत्री ने दिया आदेश लगा दो इतनी धाराएं
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके बताया: “कांग्रेस सदस्यों द्वारा हिंसा, उकसावे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों पर हमले के अनियंत्रित कृत्यों के संदर्भ में राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 120 (बी) 143/147/188/283/353/332/333/427 आईपीसी आर/डब्ल्यू धारा 3 पीडीपीपी अधिनियम के तहत FIR दर्ज़ की गई है।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय न्याय यात्रा पर हैं । और न्याय यात्रा इसमें भारत के पूर्वोत्तर में है । न्यायात्रा पूर्वोत्तर के असम से जब गुजर रही थी तो वहां पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के आदेश पर राहुल गांधी एवं उनके सहयोगियों पर fir दर्ज की गई है । असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने खुद डीजीपी को राहुल गांधी पर केस दर्ज करने को कहा मुख्यमंत्री ने कहा था राहुल गांधी ने असम में भीड़ को उकसाने एवं पुलिस जवानों पर हमला करने के साथ-साथ सार्वजनिक नुकसान करने का काम किया है । मुख्यमंत्री के आदेश के साथ ही असम पुलिस के उच्च अधिकारी हरकत में है और राहुल गांधी पर पर्चा दर्ज हो गया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!