राहुल का बड़ा दावा: मेरे खिलाफ ED रेड की प्लानिंग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की रेड की योजना बनाई जा रही है। राहुल ने शुक्रवार (2 अगस्त) देर रात 1:52 बजे X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
राहुल ने लिखा, “2 इन 1 को संसद में मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ED अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।”
29 जुलाई को संसद में बजट 2024-25 पर बोलते हुए राहुल ने कहा था कि छह लोगों का एक ग्रुप देश को चक्रव्यूह में फंसा रहा है, जिनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी, और अंबानी शामिल हैं। उन्होंने महाभारत के चक्रव्यूह की तुलना वर्तमान हालात से की थी।
राहुल ने अपने भाषण में कहा कि 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा गया है, जो कमल के फूल के रूप में है। इसका प्रतीक प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो हुआ था, वही अब भारत के साथ हो रहा है।
राहुल ने जातीय जनगणना को इस चक्रव्यूह को तोड़ने का उपाय बताया। उन्होंने कहा, “हम इस सदन में जातीय जनगणना को पास करके दिखाएंगे। इससे यह चक्रव्यूह टूट जाएगा।”
उन्होंने एमएसपी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इंडिया ब्लॉक इस सदन में एमएसपी पास करके दिखाएगा ताकि किसान इस चक्रव्यूह से निकल सकें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!