राहु गोचर 2025: कुंभ राशि में राहु के प्रभाव और आपकी राशि के लिए उपाय
राहु गोचर 2025 (Rahu Gochar 2025) – राहु को वैदिक ज्योतिष में रहस्यमय ग्रह के रूप में देखा जाता है। यह कूटनीति और राजनीति देने वाला ग्रह है। यदि धार्मिक मान्यताओं को देखा जाए तो यह स्वर्भानु दैत्य का शीश है जिसे भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार ने अपने सुदर्शन चक्र से काट दिया था लेकिन अमृत पान के कारण इसका सिर और धड़ अमर हो गया। सिर को राहु और धड़ को केतु कहा जाने लगा। खगोल विज्ञान के अनुसार राहु और केतु कोई ग्रह न होकर केवल कटान बिंदु हैं जो सूर्य और चंद्रमा के परिक्रमा पथ के अनुसार बनते हैं जबकि वैदिक ज्योतिष में इन्हें छाया ग्रह कहा जाता है लेकिन इतना होने के बावजूद भी राहु ग्रह का महत्व कम नहीं हो जाता बल्कि कुंडली में राहु की स्थिति को सदैव ध्यान में रखा जाता है। राहु महाराज पिछले काफी समय से बृहस्पति के स्वामित्व वाली मीन राशि में गोचर कर रहे थे और अब 18 मई 2025 को शाम 17:08 बजे यह शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। राहु का गोचर आम तौर पर 18 महीने के लिए एक राशि में होता है। यह अपने गोचर का प्रभाव शीघ्रता से दिखाते हैं।
विभिन्न मान्यताओं के अनुसार कुछ ज्योतिषी वृषभ राशि तो कुछ ज्योतिषी मिथुन राशि में राहु को उच्च का मानते हैं तो वृश्चिक और धनु को राहु की नीच राशि माना जाता है। राहु और केतु यदि केंद्र और त्रिकोण के स्वामी के साथ अच्छी स्थिति में केंद्र और त्रिकोण भाव में हों तो राजयोग कारक बन जाते हैं और उनकी दशा व्यक्ति को रंक से राजा बना देती है लेकिन राहु जीवन में कभी न कभी ग्रहण लगाता ही है इसलिए राहु की दशा बहुत महत्वपूर्ण होती है। राहु को ब्याहु भी कहा जाता है यानी कि कई बार राहु की दशा आने पर जातक का विवाह हो जाता है, भले ही वह बेमेल विवाह क्यों न हो। राहु को निरंकुश प्रवृत्ति का ग्रह माना जाता है। इसका केवल शीश है धड़ नहीं इसलिए यह सोचने का कार्य करता है और राहु से प्रभावित जातकों की बुद्धि बड़ी तीव्र होती है। वह हर समस्या का आसान हल निकालने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन वह काम को करने की चेष्टा बहुत करते हैं। यदि ग्रहों की स्थिति अनुकूल न हो तो केवल सोच कर रह जाते हैं। राहु की कुशल उपस्थिति जातक को एक अच्छा कूटनीतिज्ञ बनाती है। राहु जुआ, सट्टा, लॉटरी, आदि कामों में भी सफलता देता है तो यह जातक को अच्छी स्थिति में ज्ञान प्राप्ति के मार्ग पर भी ले जा सकता है। वर्तमान समय में आईटी का युग है, इसमें भी राहु का प्रभाव सर्वाधिक देखने को मिलता है।
राहु की विशेषता यह है कि यह सदैव वक्री गति करते हैं। इस प्रकार किसी राशि में आगे बढ़ने की बजाय पिछली राशि में जाते हैं जैसे कि मीन राशि में राहु का गोचर हो रहा था तो अभी यह मेष राशि में न जाकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। कुछ विद्वान ज्योतिषी राहु की कोई दृष्टि नहीं मानते जबकि कुछ विद्वान ज्योतिषी राहु की पंचम, सप्तम और नवम दृष्टि को महत्व देते हैं। हालांकि ऐसी मान्यता भी है कि राहु जिस भाव में होता है उस भाव के फलों को खींच लेता है।
राहु गोचर 2025 की बात करें तो आमतौर पर राहु का गोचर तीसरे भाव, छठे भाव और एकादश भाव में सर्वाधिक उपयुक्त माना जाता है फिर भी विभिन्न ग्रह स्थितियों और कुंडली के भावों के आधार पर राहु के शुभाशुभ प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। राहु गोचर 2025 (Rahu Gochar 2025) के इस विशेष लेख में आप यह जानेंगे कि राहु का कुंभ राशि में गोचर 2025 आपकी राशि के अनुसार आपके जीवन पर किस प्रकार का प्रभाव डालने वाला साबित होगा। आपके जीवन के किस क्षेत्र में राहु द्वारा अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और किन क्षेत्रों में आपको संघर्ष करना पड़ सकता है। साथ ही आपको बताएंगे कि आपको राहु ग्रह की अनुकूलता प्राप्त करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए तो चलिए अब आगे विस्तार से जानते हैं राहु गोचर 2025 (Rahu Gochar 2025) का आपकी राशि के लिए क्या प्रभाव रहेगा।
मेष राशिफल
राहु गोचर 2025 के अनुसारमेष राशि के जातकों के जीवन में राहु का गोचर कुंभ राशि में एकादश भाव में होगा। यह आपकी राशि के लिए बहुत अनुकूल गोचर साबित हो सकता है क्योंकि एकादश भाव में राहु को सर्वाधिक अनुकूल माना गया है। यहां उपस्थित राहु आपकी मनवांछित इच्छाओं की पूर्ति में सहायक बनेंगे। आपके दिल की जो इच्छाएं होंगी, वे पूरी होंगी और जो लंबे समय से रुकी हुई योजनाएं थीं, वे अब सुचारू रूप से चलने लगेंगी जिससे आपको आत्मविश्वास की प्राप्ति होगी। आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा क्योंकि यहां उपस्थित होकर राहु महाराज आपकी आमदनी में समुचित वृद्धि करेंगे। आपको अपने सामाजिक दायरे को बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपके बहुत सारे मित्र बनेंगे। नए लोगों से मिलना जुलना और उनके साथ समय बिताना आपको बहुत पसंद आएगा। पारिवारिक जीवन से ज्यादा तवज्जो आप अपने सामाजिक दायरे को देंगे और इसलिए परिवार से ज्यादा समय घर से बाहर बिता सकते हैं। इस दौरान प्रेम संबंधों के लिए भी अच्छा समय रहेगा। आप अपने प्रियतम को खुश करने के लिए बहुत कुछ करने की कोशिश करेंगे। व्यावसायिक जातकों को राहु के इस गोचर का सकारात्मक परिणाम मिल सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। आपको शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कई बार सोचना चाहिए। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग बनेंगे और आपको पदोन्नति और तनख्वाह में वृद्धि भी मिल सकती है।
उपाय: आपको बुधवार की शाम के समय में काले तिलों का दान किसी मंदिर में करना चाहिए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!