राधा रानी को लेकर विवादित बोल बोलकर फंसे पंडित प्रदीप मिश्रा
ब्रज के संतों ने मिश्रा को दी चेतावनी, क्षमा मांगने का अल्टीमेटम
खबरी प्रशाद दिल्ली
प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी के बारे में की गई विवादित टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ गया है। बरसाना में ब्रज के मंदिरों के सेवायतों और साधु-संतों की महापंचायत बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। संतों ने एक सुर में कहा कि अगर मिश्रा 3 दिन के भीतर माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें ब्रज क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उज्जैन के महर्षि सांदीपनि के वंशज पंडित रूपम व्यास ने मिश्रा से नाक रगड़कर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है।
महापंचायत में संत रमेश बाबा ने कहा, “प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि राधारानी भगवान श्रीकृष्ण की धर्मपत्नी नहीं थीं, उनका विवाह अनय घोष से हुआ था और बरसाना उनका गांव नहीं है।” इस टिप्पणी से नाराज संतों ने विरोध तेज करने का निर्णय लिया है।
महापंचायत में यह निर्णय लिया गया कि अगर मिश्रा माफी नहीं मांगते, तो उनके सभी कार्यक्रमों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। 7 दिन के भीतर अगर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती, तो जिला प्रशासन का घेराव किया जाएगा।
महापंचायत के प्रस्तावों में मिश्रा को व्यासपीठ से बहिष्कृत करने और उनके ब्रज क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग शामिल है। संतों ने मिश्रा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और राधारानी से क्षमा याचना के लिए बरसाना आने की मांग की है। अन्यथा, एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
महापंचायत ने ‘महाराज’ फिल्म पर भी रोक लगाने की मांग की और नेटफ्लिक्स पर प्रसारित इस फिल्म का पूर्ण बहिष्कार किया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!