रफ्तार का कहर : 10 गाड़ियों को मारी टक्कर, पूर्व डीजीपी सुमेद सैनी की सिक्योरिटी वाहन भी क्षतिग्रस्त
पंचकूला पुलिस की दो गाड़ियों ने घेर कर रोका इस कर चालक को
कर चालक पंजाब के डेरा बस्सी से कई गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ पंचकूला पहुंचा
पंचकूला क्राइम रिपोर्टर
पंजाब के मुबारकपुर रोड, डेरा बस्सी से बेकाबू कार द्वारा टक्कर मारकर भागने का सिलसिला पंचकूला तक जा पहुंचा। रास्ते में करीब 8 से 10 वाहनों को टक्कर मारने के बाद यह कार सेक्टर-6 में दाखिल हुई, जहां इसने पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेद सैनी की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के निजी वाहनों को भी क्षति पहुंचाई।
सूचना मिलते ही पंचकूला कंट्रोल रूम से डायल-112 की दो गाड़ियां सक्रिय हुईं और पीछा कर आरोपी वाहन को सेक्टर-6 में घेर लिया। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। वाहन से कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है, जबकि गाड़ी का आगे का टायर फटा मिला। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि टायर पुलिस की कार्रवाई से फटा या अन्य कारणों से।




घटना स्थल पर सेक्टर-7 थाना प्रभारी राहुल और जांच अधिकारी अमनदीप सिंह गिल पहुंचे। पूर्व डीजीपी सैनी की सुरक्षा टीम के सदस्य और प्रभावित वाहन मालिक भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। करीब 8 से 10 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी वाहन ने उनकी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार होने का प्रयास किया।
पुलिस अब वाहन मालिक की पहचान कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि टक्कर की श्रृंखला और पूर्व डीजीपी की सुरक्षा गाड़ियों को निशाना बनाने के पीछे उद्देश्य क्या था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!