सनरूफ खोलकर अगर की मस्ती तो जेब होगी ढीली
चलती कार की सनरूफ खोलकर उसमें खड़े होकर मौज-मस्ती करने वालों के खिलाफ पंजाब पुलिस अब सख्त हो गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने इस संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी जिलों में विशेष टीमों का गठन किया है जो इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगी।
एडीजीपी के निर्देश बेंगलुरु की तर्ज पर जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि बच्चे या बड़े सनरूफ से बाहर निकलकर हंगामा करते हैं, जिससे ड्राइवर का ध्यान भटक जाता है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ऐसे लोगों का चालान काटेगी।
ट्रैफिक विंग में तैनात कर्मचारियों को भी इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई ऐसा वाहन उनके ध्यान में आता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मोहाली के डीएसपी ट्रैफिक महेश सैनी ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सुरक्षा के मद्देनजर जारी हुआ फरमान
एडीजीपी के इस आदेश का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। इस नई पहल से लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!