पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 6 की मौत की पुष्टि
दर्जनों लापता, रेस्क्यू जारी
पुणे, 15 जून —
महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तालुका स्थित कुंडमाला क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल अचानक ढह गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 25 से 30 लोगों के बह जाने की आशंका है।
हादसे के वक्त पुल पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। यह स्थान मानसून पर्यटन के लिए प्रसिद्ध माना जाता है, और छुट्टी का दिन होने के कारण पुल पर भीड़ ज्यादा थी। चश्मदीदों के अनुसार, पुल के गिरते ही कई लोग सीधे नदी में जा गिरे, जहां पानी का बहाव तेज था।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। मौके पर 18 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। कई लोग तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दर्जनों अब भी लापता हैं।
स्थानीय विधायक सुनील शेलके ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, घटना पर दुख जताते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने इसे “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से बात कर सभी आवश्यक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।



सुले ने लोगों से मानसून में पर्यटन करते समय सतर्कता बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील भी की।
गौरतलब है कि यह घटना उस भयावह मोरबी पुल हादसे की भी याद दिलाती है, जो अक्टूबर 2022 में गुजरात में हुआ था और जिसमें 135 लोगों की जान गई थी।
फिलहाल प्रशासन और रेस्क्यू टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। इलाके में शोक और चिंता का माहौल है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!