विकास कार्यों की गुणवत्ता पर आम जनता रखे बारीकी से नजर : विधायक कल्याण
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने मंगलवार को क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने 98 लाख रुपये की लागत से निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन गलियों तथा फूसगढ़ में 22 लाख की लागत से बनने वाली वाल्मीकि चौपाल का निरीक्षण किया तथा उपस्थित लोगों को कहा कि आपके आसपास कोई भी विकास कार्य शुरू होता गई तो आप उसपे बारिकी से नजर रखें ताकि किसी भी प्रकार की कमी मिले तो उन्हें सूचना दें। विधायक हरविंद्र कल्याण ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करवाया जाए। इस दौरान कॉलोनी निवासियों ने क्षेत्र के विधायक हरविंद्र कल्याण का हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया क्योंकि भाजपा सरकार के कार्यकाल से पहले इन सभी कॉलोनियों की बुरी दुर्दशा थी लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता मे आने के बाद ही इन कॉलोनियों को वैध कराया ताकि यहां के निवासियों को भी गली, सीवर, पीने के पानी सहित अन्य सुविधाएं मिल सके। विधायक कल्याण ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है उसका पूरा निर्वहन सिर्फ हलके के लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान कर सुविधाएं दिलवाने में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व ओर विकासशील सोच का परिणाम है जो समूचे प्रदेश मे लगातार एक समान विकास हो रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!